Celebrity MasterChef Finale Promo: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ कम समय में दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी शो बन गया है. फैंस को इस शो में अपने पसंदीदा कलाकार को नए रूप में देखने में बहुत मजा आया है. शो के 5 फाइनलिस्ट बहुत पहले ही चुने जा चुके है और अब यह शो अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है, जिससे दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी के साथ फिनाले का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश के पार्टनर करण कुंद्रा उन्हें चीयर करते नजर आ रहे है.
तेजस्वी की डिश न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में शामिल है
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का प्रोमो आज रिलीज कर दिया है. इस प्रोमो में शेफ संजय कपूर की जबरदस्त एंट्री होती है, जो इसे और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग बनाता है. इसके बाद उन्होंने तेजस्वी प्रकाश के डिश को याद करते हुए गर्व महसूस किया, जिसमें शेफ विकास ने न्यूयॉर्क में अपने मिशेलिन स्टार्ड रेस्टॉरेंट बांग्ला में तेजस्वी की डिश ‘एनिवर्सरी मेन्यू’ बनाया. उस दिन उन्होंने तेजस्वी को अपना कार्ड देकर कहा था कि जब भी परेशानी महसूस हो, तो मुझसे कांटेक्ट करें.
बिग बॉस 15 से करण और तेजस्वी साथ है
प्रोमो में करण कुंद्रा तेजस्वी को चीयर करते है और उनके लिए ताली बजाकर खुद को एक अच्छे पार्टनर के रूप में दिखाते है. इसके बाद शेफ संजीव कपूर फाइनलिस्ट को उनकी मेहनत और उनके हुनर की तारीफ करते है. आपको बता दें, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा सबसे पसंद किये जाने वाले कपल है. बिग बॉस 15 के पहले से दोनों एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन इस शो से उन दोनों बीच प्यार शुरू हुआ और दोनों रिलेशनशिप में आ गए. आज भी उनदोनों की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है.
ये भी पढ़ें: Bahu Ki Bidaai Trailer: फिल्म ‘बहू की बिदाई’ का ट्रेलर हुआ जारी, कई बॉलीवुड फिल्मों को देने वाली है टक्कर