Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विनर कौन बनेगा, ये जानने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही कि अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया. एक्स पर तो उनके चाहने वाले शो जीतने पर उन्हें शुभकामनाएं भी देने लगे. कहा जा रहा कि गौरव ने फाइनल्स में तेजस्वी प्रकाश को हराकर ट्राफी अपने नाम की. टॉप 5 में गौरव और तेजस्वी के अलावा फैसल शेख, निक्की तम्बोली और राजीव अदातिया थे. चलिए आपको बताते हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट कितने पढ़े-लिखे हैं.
गौरव खन्ना
अनुपमा स्टार गौरव खन्ना ने बीकॉम से ग्रेजुएशन किया. एक आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में भी एक्टर काम कर चुके हैं. गौरव की लोकप्रियता अनुपमा सीरियल में आने के बाद काफ बढ़ गई. अनुपमा के साथ उनकी जोड़ी शो में दर्शकों को काफी पसंद आती थी.
तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश ने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की है. हालांकि बाद में उन्होंने अपने एक्टिंग के पैशन को चुना और टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
फैजल शेख
मुंबई के आईईएस न्यू इंग्लिश स्कूल के स्कूलिंग के बाद उन्होंने साइंस एंड कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया. उन्होंने सेल्समैन का भी काम किया है. वहसोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है, जिनकी फैन फॉलइंग तगड़ी है.
निक्की तंबोली
बिग बॉस 14 में टॉप 3 कंटेस्टेंट में शामिल होने वाली निक्की तंबोली ने बीकॉम से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद मुंबई में एक्टिंग का कोर्स भी किया है. उन्होंने कई तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया है.
राजीव अदातिया
राजीव एक मोटिवेशनल स्पीकर, प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर है. उन्होंने आर्ट्स में डिग्री ली है और साइकोलॉजी के स्पेशलिस्ट है. वह एक बिजनेसमैन और मॉडल भी है.