Celebrity Masterchef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ काफी धूमधाम के साथ सोनी टीवी पर शुरू हुआ था. इसमें दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, अर्चना गौतम, उषा नदकर्नी, फैजल शेख,राजीव अदातिया और फैजल शेख जैसे कंटेस्टेंट ने भाग लिया था. हालांकि अंत में गौरव खन्ना ने बाजी मार ली और वह नए सीजन के विनर बन गए.
गौरव संग अपने रिश्ते पर क्या बोली निक्की तंबोली
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में प्रतिभागियों के बीच कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले और निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच अक्सर मतभेद और तीखी लड़ाइयां हुईं. निक्की ने गौरव के साथ अपने प्यार और नफरत भरे रिश्ते को लेकर अब बात की है. उन्होंने कहा, ”नफरत कभी नहीं रही. दोस्ती हमेशा से थी, बस नोक-झोंक किचन में होती रहती है. हमेशा कैटफाइट होती रहती हैं.”
गौरव को अपना अच्छा दोस्त मानती है निक्की तंबोली
निक्की तंबोली ने आगे कहा, “हमने जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की मदद भी की है और चुनौतियों के दौरान एक-दूसरे के लिए खड़े हुए हैं. कुकिंग ने मुझे मेरे पिता और परिवार के करीब ला दिया है, इसलिए मेरा मानना है कि भोजन किसी को भी करीब ला सकता है. गौरव और मैं अब अच्छे दोस्त हैं.”
गौरव ने भी निक्की संग अपने रिश्ते पर की बात
गौरव खन्ना ने भी निक्की संग अपने रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने कहा, “मुझे निक्की के प्रतिस्पर्धी होने से कभी कोई समस्या नहीं रही. वह मेहनती है.” अभिनेता ने कहा, “हां, वह जिद्दी है, लेकिन मैं भी हूं. हम बस खुद को अलग-अलग तरीके से एक्सप्रेस करते हैं. मैं उनकी सराहना करता हूं कि वह जैसी है वैसी ही, यह उनके लिए काम करता है.
यह भी पढ़ें- Jaat के इस आइकॉनिक डायलॉग को लेकर नाखुश थे सनी देओल, कहा- खुद को रिपीट करना नहीं…