Celebrity MasterChef: सोनी लिव के पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का फिनाले अब बेहद करीब है. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर दर्शक काफी हैरान हैं. इसमें एक ऐसे शख्स का शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिल रहा है, जिसने सभी कंटेस्टेंट और और जज की आंखें नम कर दी है. इसी के साथ शो को अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. मालूम हो कि इस पूरे हफ्ते सेलिब्रिटी कुक्स को ब्लैक एप्रन चैलेंज का सामना करना पड़ा, जिसमें फैसल शेख और निक्की तंबोली सेफ हो गए. तो वहीं गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश और उषा नाडकर्णी को एक नया चैलेंज दिया गया था. अब इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट ने फिनाले से पहले शो को अलविदा कह दिया है. आइए बताते हैं इनका नाम.
किसने कहा शो को अलविदा?
कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के सेमी फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स को चैलेंज दिया गया था. इसमें शेफ कुणाल वर्मा ने टास्क में एक नींबू दिया.,तो वहीं, शेफ रणवीर बरार के चैलेंज में चार इंग्रीडिएंट के साथ सेलिब्रिटी कुक्स को 70 मिनट और 120 मिनट में डिश तैयार करनी थी. इस चैलेंज में जज को सबसे ज्यादा अर्चना गौतम और गौरव खन्ना की डिश पसंद आई, जिसके बाद दोनों ही सेफ हो गए. जबकि, बॉटम थ्री में राजीव अदातिया, उषा ताई और तेजस्वी प्रकाश थे. अंत में उषा ताई को एलिमिनेट होना पड़ा.
फैसल शेख की वजह से एलिमिनेट हुईं उषा ताई?
उषा नाडकर्णी उर्फ उषा ताई की शॉकिंग एलिमिनेशन से सभी सेलिब्रिटी कुक्स और जज की आंख नम हो गई. सबसे ज्यादा इसका असर फैसल शेख पर पड़ा. ऐसा इसलिए भी क्योंकि शो में फैसु, उषा ताई को मां कहकर बुलाते थे और उन दोनों का बॉन्ड भी काफी अच्छा था. फैसल का मन्ना था कि उषा ताई उनकी वजह से एलिमिनेट हुईं क्योंकि उन्होंने उन्हें शेफ रणवीर बरार वाला चैलेंज लेने के लिए कहा था, जो बहुत कठिन था.
कौन हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट?
उषा नाडकर्णी की शॉकिंग एलिमिनेशन के बाद सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं. इनमें गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, राजीव अदातिया और फैसल शेख का नाम शामिल है. हालांकि, फिनाले तक कौन सा सेलिब्रिटी कुक अपनी जगह बनाए रखता है और कौन बाहर हो जाएगा? यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
यह भी पढ़े: Friday Releases: इस शुक्रवार मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज, रिलीज हो रही ये नई फिल्में-वेब सीरीज