Celebrity MasterChef Winner: सीरियल अनुपमा में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना अब सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन के विजेता बन चुके हैं. गौरव ने अपने नाम ट्राफी नाम कर ली और उन्हें इनाम में 20 लाख रुपये भी मिले. निक्की तंबोली दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि तेजस्वी प्रकाश को तीसरा स्थान मिला. फाइनल रेस में मिस्टर फैसू और राजीव आदित्य भी शामिल थे, हालांकि वह टॉप 3 में अपनी जगह नहीं बना सके. गौरव को ट्राफी के साथ-साथ शेफ कोट भी मिला है. गौरव के फैंस उनकी जीत से काफी खुश है और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं.
फिनाले में मशहूर शेफ संजीव कपूर नजर आए
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले में मशहूर शेफ संजीव कपूर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी फिनाले में आए थे, जहां उन्होंने एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया था. जजेस – शेफ रणवीर ब्रार और शेफ विकास खन्ना और फराह खान भी फिनाले में मौजूद थी. प्रि-फिनाले एपिसोड में सारे कंटेस्टेंट के परिवार वाले शामिल हुए, जबकि गौरव खन्ना के घर से कोई नहीं आया था. गौरव की पत्नी आकांक्षा काम में बिजी थी और एक्टर के माता-पिता कानपुर में थे. शो में गौरव का सफर शुरू में कोई खास नहीं रहा, लेकिन हर हफ्ते के बाद उनके खाना बनाने के स्किल्स में काफी सुधार आ गया.
कौन हैं गौरव खन्ना?
गौरव खन्ना का जन्म कानपुर में हुआ था. एक्टर के मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री है और उन्होंने कुछ साल आईटी फर्म में काम किया है. उन्होंने कई ऐड में काम किया है और ऐसे एक्टिंग की दुनिया में उनके आने का पहला रास्ता बना. एक्टर ने टीवी शो भाभी से अपने करियर की शुरुआत की. शोज के अलावा एक्ट्रेस ने नचले वे को होस्ट किया. सीरियल अनुपमा में अनुज के रोल ने उन्हें घर-घर पॉपुलर कर दिया. सोशल मीडिया पर ऐसी खबर है कि अब वह खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग ले सकते हैं.
यहां पढ़ें- Box Office Report: 13वें दिन सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप, सलमान खान की फिल्म ने अबतक कितने करोड़ का किया कलेक्शन