Celebrity MasterChef Winner: टीवी एक्टर गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता बन गए है. सीरियल अनुपमा में अनुज के नाम से पॉपुलर गौरव ने निक्की तंबोली दूसरे और तेजस्वी प्रकाश को पीछे छोड़ते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली है. गौरव को ट्राफी के साथ 20 लाख और शेफ कोट भी मिला. इस जीत से गौरव के साथ-साथ उनके चाहने वाले भी काफी खुश है. और उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं. ट्राफी जीतने के बाद गौरव ने बताया कि उन्हें कैसे लग रहा है.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतने पर क्या बोले गौरव खन्ना?
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना बने तो, निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश रनर अप बनी. एक्टर ने अपनी जीत पर कहा, “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतना एक सपना जैसा लग रहा है. ये शो मुझे मेरी कम्फर्ट जोन से पूरी तरह बाहर ले गया. शो का हिस्सा बनना अपने आप में एक बहुत बड़ा सम्मान है, खासकर जब आप ऐसे दिग्गजों के साथ खड़े होते हैं, जैसे शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार. फराह खान से हमेशा प्रेरणा मिलती रही. आज जब मैं यहां एक विजेता के तौर पर खड़ा हूं, तो मुझे सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि हर उस इंसान के लिए गर्व महसूस हो रहा है जिसे कभी मिसफिट कहा गया हो. उन सभी के लिए जो जिंदगी में गिरे, लेकिन फिर उठे, सीखा और तब तक मेहनत करते रहे जब तक अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच गए.” एक्टर ने दर्शकों और अपने फैंस को प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा.
सीरियल अनुपमा में गौरव खन्ना ने किया था काम
गौरव खन्ना ने राजन शाही के सीरियल अनुपमा में अनुज की भूमिका निभाई थी. शो में उनकी जोड़ी रुपाली गांगुली के साथ बनी थी. दोनों की जोड़ी को दर्शकों से खूब सारा प्यार मिला. हालांकि शो में जब 15 साल का लीप आया तो मेकर्स ने अनुज का ट्रैक खत्म कर दिया. फैंस को उम्मीद है कि अनुज की वापसी फिर से होगी. फिलहाल गौरव के फैंस उनकी जीत से काफी खुश है.
यहां पढ़ें- Box Office Report: 13वें दिन सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप, सलमान खान की फिल्म ने अबतक कितने करोड़ का किया कलेक्शन