24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Celebrity MasterChef Winner: तेजस्वी, निक्की नहीं बल्कि ये शख्स बना विनर, जानें फर्स्ट रनरअप का नाम

Celebrity MasterChef Winner: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ग्रैंड फिनाले एपिसोड शूट हो चुका है. अब सोशल मीडिया पर ऐसी बज है कि गौरव खन्ना ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया है.

Celebrity MasterChef Winner: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. रियालिटी शो के फैंस की संख्या इतनी ज्यादा है कि हर दिन एपिसोड के बाद यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. फराह खान सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले सीजन की होस्ट हैं. वहीं शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना जज के रोल में दिखाई दे रहे हैं. कबिता सिंह, आयशा जुल्का,अभिजीत सावंत, अर्चना गौतम, दीपिका कक्कड़, उषा नाडकर्णी और चंदन प्रभाकर जैसे स्टार्स शो से एलिमिनेट हो चुके हैं. वहीं तेजस्वी प्रकाश, निक्की तम्बोली, गौरव खन्ना, मिस्टर फैसु और राजीव अदतिया टॉप 5 कंटेस्टेंट के तौर पर उभरे हैं. अब लगता है कि शो को उसका विनर मिल गया है.

क्या गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर

हाल ही में चर्चा है कि गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सीजन 1 के विजेता बन गए हैं! एक्टर ने लास्ट चैलेंज में काफी अच्छा परफॉर्म किया, इसलिए उन्हें ट्रॉफी मिली है. दरअसल प्रतियोगियों को शेफ रणवीर बरार की खास डिश, दक्षिण एक्सप्रेस, जिसमें ड्राई आइस शामिल है, को दोहराना था. इसमें गौरव ने काफी अच्छा किया और उन्हें इस डिश ने जीत दिलाई.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

निक्की तंबोली ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के बाद किया यह पोस्ट

इसके अलावा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग हो चुकी है. अब निक्की की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है. निक्की ने अपने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के साथ अपने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, “आखिरकार वास्तविकता में वापस आ गई…. नकली दुनिया बेकार है, आप जानते हैं मेरा क्या मतलब है.”

ये हैं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर, फर्स्ट रनरअप

इस पोस्ट के बाद, एक्स पर एक यूजर को लगा कि निक्की ने शो नहीं जीता है और अगर तेजस्वी जीत जाती तो कैप्शन अलग होता. निक्की पूरे शो में सिर्फ गौरव को पसंद नहीं करती थी, ऐसे में लगता है कि विजेता वही बने हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा, हमारा अनुज ही शो जीता है… वह हर जगह सफलता ही हासिल करता है. इसी पोस्ट पर किसी ने कमेंट किया है कि गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर हैं और तेजस्वी फर्स्ट रनर अप हैं. निक्की शो की सेकंड रनर अप हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel