24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस

CID: शो 'सीआईडी' में एसीपी प्रद्युमन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले शिवाजी साटम अब शो में नजर नहीं आएंगे. आने वाले एपिसोड में उनके किरदार की मौत होने वाली है. कभी 20 रुपये कमाने वाले एक्टर सीआईडी के लिए तगड़ी फीस चार्ज करते हैं.

CID Fame ACP Pradyuman: फेमस टीवी शो ‘सीआईडी’ पिछले साल ही टीवी पर एक बार फिर से वापस लौटा है. शो को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि एसीपी प्रद्युमन की मौत होने वाली है. एसीपी प्रद्युमन का किरदार एक्टर शिवाजी साटम निभाते हैं और अब उनका ट्रैक खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसीपी प्रद्युमन की मौत अपकिंग एपिसोड में एक बम विस्फोट में हो जाएगी. फैंस ये जानकर थोड़ मायूस है और अब शो में उनका पॉपुलर डायलॉग ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ सुनाई नहीं देगा. बहुत कम लोग जानते होंगे कि कभी उन्हें एक शो के लिए सिर्फ 20 रुपये मिले थे.

‘सीआईडी’ के लिए कितनी फीस लेते थे शिवाजी साटम

शिवाजी साटम ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी. शुरुआती दिनों में उन्हें एक नाटक के लिए मात्र 20 रुपये मिलते थे. उनके फिल्मी करियर को रफ्तार मिली हिंदी फिल्म पेस्टनजी से, जिसमें एक्टिंग के लिए उन्हें बतौर फीस 500 रुपये मिले थे.साल 1998 से वह सीआईडी से जुड़े हुए हैं और अब वह शो में नजर नहीं आएंगे. एक्टर ने कभी सिर्फ 20 रुपये में थिएटर पर अभिनय किया था और आज वह टीवी इंडस्ट्री के सबसे ऊंची फीस लेने वाले कलाकारों में शुमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसीपी प्रद्युम्न का रोल निभाने के लिए शिवाजी प्रति एपिसोड करीब 1 लाख रुपये की फीस लेते थे.

शिवाजी साटम के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड

साल 2006 में शिवाजी साटम ने सीआईडी शो के एक एपिसोड की शूटिंग केवल 111 मिनट में पूरी कर एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया था. यह रिकॉर्ड ना सिर्फ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, बल्कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें गर्व: प्राइड एंड ऑनर, टैक्सी नंबर 9211 और हसीन दिलरुबा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Manoj Kumar की पहली सैलरी कितनी थी? जिस फिल्म के लिए भारत कुमार ने बेचा था बंगला, उसने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel