27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रवासी मजदूरों के ‘मसीहा’ बने सोनू सूद, स्मृति ईरानी ने की तारीफ, ट्वीट कर कही ये बात

पिछले कई दिनों से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के कारण फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने में उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं. वो उनके लिए बसों से लेकर खाने-पीने की चीजों तक का इंतजाम कर रहे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है.

पिछले कई दिनों से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के कारण फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने में उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं. वो उनके लिए बसों से लेकर खाने-पीने की चीजों तक का इंतजाम कर रहे हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनके इस काम की तारीफ की है. उन्होंने सोनू सूद के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते कहा कि उन्हें सोनू पर गर्व है.


Also Read: बिहार के मजदूर ने सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, एक्‍टर ने कहा- परसों मां की गोद में सोएगा भाई…

स्मृति ने लिखा, सोनू, ये मेरा सौभाग्य है कि मैं एक प्रोफेशनल साथी के तौर पर दो दशकों से आपको जानती हूं और एक्टर के तौर पर आपकी प्रगति पर खुशी मिली है. लेकिन ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात में आपने जिस तरह की दयालुता दिखाई है, उसे देखकर मुझे आप पर और भी ज्यादा गर्व होता है. जरूरतमंदों की मदद के लिए आपका शुक्रिया.

अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने इस ट्वीट पर लिखा- यही सब याद रहता है दुनिया में. कोरोना संकट काल में लोगों की मदद करने के लिए राजकुमार राव ने सोनू सूद को असली हीरो बताया है. राजकुमार राव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अभिनेता सोनू सूद का एक कार्टून साझा किया है. इस कार्टून में सोनू सूद सुपरमैन के लिबास में प्रवासी मजदूरों की बस को धक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कार्टून में सभी प्रवासी मजदूर घर छोड़ने के लिए उनका शुक्रिया करते नजर आ रहे हैं. सोनू सूद के इस कार्टून को साझा करते हुए राजकुमार राव ने उन्हें असली हीरो बताया है. राजकुमार राव ने सोनू सूद के कार्टून पर कैप्शन में लिखा, अगर हीरो बनना है तो सोनू सर जैसा बनो, #sonusood. सोनू सूद आप सच में असली हीरो है.


सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के ‘मसीहा’ कैसे बन गए?

सोनू सूद के इस कदम की वजह से हर ओर उनकी तारीफें हो रही हैं और ट्विटर पर #SonuSood सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है. लोग उन्हें ‘लॉकडाउन का हीरो’ बता रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई को कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनसे मज़दूरों का दुख देखा नहीं जा रहा है और वो उन्हें घर पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. संकट की घड़ी में सोनू सूद मजदूरों के लिए बड़ी राहत बनकर उभरे हैं.उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से खास अनुमति लेकर प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कई बसों का इंतजा करवाया. इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के कई मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम कराया था.

सोनू सूद के इस कदम की वजह से हर ओर उनकी तारीफें हो रही हैं और ट्विटर पर #SonuSood सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है. लोग उन्हें ‘लॉकडाउन का हीरो’ बता रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई को कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनसे मज़दूरों का दुख देखा नहीं जा रहा है और वो उन्हें घर पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. संकट की घड़ी में सोनू सूद मजदूरों के लिए बड़ी राहत बनकर उभरे हैं.उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से खास अनुमति लेकर प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए कई बसों का इंतजा करवाया. इससे पहले उन्होंने कर्नाटक के कई मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम कराया था.

Also Read: फिल्मों में विलेन,रियल लाइफ में मददगार, सोनू सूद ने बिहार के मनीष को भिजवाया घर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel