रिपोर्ट के मुताबिक मास्टरमाइंड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम, को गंभीर हालत में कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें अस्पताल के अंदर कड़ी सुरक्षा में रखा जा रहा है और वह अपने फ्लोर पर एकमात्र मरीज हैं. दाऊद का बॉलीवुड से गहरा नाता रहा है. ऐसे में क्या आपको पता है कि 80 और 90 के दशक में, फिल्म इंडस्ट्री में अंडरवर्ल्ड के हस्तक्षेप के दौरान, बॉलीवुड सितारों के माफिया डॉन के साथ संबंध होने की कई अफवाहें और खबरें थीं. हालांकि, एक अभिनेत्री ऐसी भी थी, जिनपर उनका दिल आ गया था. वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित थीं. बाद खबरें आई कि दाऊद ने माधुरी को दुबई आने का ऑफर भी दिया था. उस वक्त माधुरी एक जाना माना नाम था. उन्होंने मना कर दिया. हालांकि इन बातों की ऑफिशियल पुष्टि कभी नहीं हुई. दाऊद का नाम अभिनेत्री मंदाकिनी के साथ भी जुड़ा था. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पहली शादी महजबीन से हुई है, जिसे जुबीना जरीन के नाम से भी जाना जाता है. दाऊद और महजबीन के तीन बच्चे (दो बेटियां और एक बेटा) है. दाऊद की सबसे बड़ी बेटी महरुख है, उसकी साल 2006 में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से निकाह हुआ था. वहीं, दाऊद की दूसरी बेटी महरीन का निकाह फरवरी 2010 में अमेरिका के एक कारोबारी के बेटे अयूब से हुई थी. वहीं, दाऊद का इकलौता बेटा मोइन नवाज यूके में पढ़ाई कर रहा है.
लेटेस्ट वीडियो
माधुरी दीक्षित पर दिल हार बैठे थे Dawood Ibrahim, बॉलीवुड अभिनेत्रियों की इन अभिनेत्रियों संग रहा है कनेक्शन
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर कहा जा रहा है कि वह अस्पताल में भर्ती है, उन्हें किसी ने जहर दे दिया था. आज हम आपको दाऊद के बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में बताएंगे. साथ ही उनका किन अभिनेत्रियों संग नाम जुड़ा है.
By Ashish Lata
By Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए