22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deva First Review: शाहिद कपूर की देवा का पहला रिव्यू आउट, टिकट लेने से पहले जान लें कितने मिले स्टार्स

Deva First Review: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक्शन ड्रामा में शाहिद एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं. अगर आप भी फिल्म देखना चाहते हैं, तो यहां पढ़ लें रिव्यू.

Deva First Review: शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म देवा को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. एक्शन थ्रिलर 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. रोशन एंड्रयूज की ओर से निर्देशित फिल्म में पूजा हेगड़े, कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी भी मुख्य भूमिका में हैं. मूवी बदले की भावना वाले एक निडर पुलिसकर्मी के बारे में है, जो माफिया के खिलाफ लड़ता है. अगर आप देवा देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां पहले रिव्यू पढ़ लें.

शाहिद कपूर की देवा का पहला रिव्यू आउट

फिल्म एक्टर और क्रिटिक्स विवेक मिश्रा ने देवा को 3½ स्टार्स दिए हैं. उन्होंने कहा, #DevaReview: साल का सबसे विस्फोटक पुलिस ड्रामा! 2 घंटे और 36 मिनट की फिल्म आपके दिमाग को झकझोर कर रख देगी. मूवी एक रोलरकोस्टर राइड है, जिसे आप मिस नहीं कर सकते. शाहिद कपूर एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रहे करिश्माई पुलिसकर्मी #देवा में बदल जाते हैं. स्टाइलिश, मनोरंजक और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक अनुभव है.

शानदार है देवा की कहानी

ऑलवेज बॉलीवुड की ओर से शेयर किए गए ट्वीट के अनुसार, ”देवा का सेंसर कॉपी अभी तुरंत देखा और यह एक जबरदस्त फिल्म है. शाहिद कपूर की मूवी एक शानदार लेकिन उद्दंड पुलिसवाले की कहानी है, जो इस क्राइम थ्रिलर में एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करते समय धोखे और विश्वासघात का पर्दाफाश करता है.” देवा का रन टाइम कथित तौर पर 156:53 मिनट है.

क्या है देवा की कहानी

एक्शन थ्रिलर एक विद्रोही पुलिस अधिकारी (शाहिद कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया है. जांच के दौरान वह धोखे, विश्वासघात और एक खतरनाक साजिश की परतों को उजागर करता है. फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने किया है, जो सैल्यूट और कायमकुलम कोचुन्नी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Deva Trailer: पुलिस ऑफिसर या माफिया…, रिलीज हुआ शाहिद कपूर की ‘देवा’ का धांसू ट्रेलर, जानें रिलीज डेट

यह भी पढ़ें- Deva Movie: कास्ट और क्रू से भी मेकर्स ने छुपाया फिल्म का क्लाइममैक्स, शाहिद ने कहा- हमने अपना सबकुछ लगा…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel