22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deva On OTT: भसड़ मचाने आ रहे हैं शाहिद कपूर, देवा इन दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

Deva On OTT: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. अगर अभी तक आपने यह मूवी नहीं देखी है, तो अब नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Deva On OTT: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. मूवी ने भारत में 33 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 55.8 करोड़ कमाए. एक्शन थ्रिलर में शाहिद एसीपी देव अम्ब्रे की भूमिका में हैं, जबकि पूजा एक पत्रकार दीया सथाये का किरदार निभाती नजर आ रही है. अगर अभी तक आपने यह मूवी नहीं देखी है, तो अब यह ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है.

कब और कहां देखें शाहिद कपूर की देवा

रोशन एंड्रयूज की ओर से निर्देशित देवा साल 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक है. शाहिद कपूर स्टारर मूवी 28 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. पोस्ट में लिखा था, “भसड़ मचा ट्रिगर चला देवा आ रहा है.”

क्या है देवा की कहानी

कहानी मुंबई पुलिस के एसीपी देव अम्बरे पर आधारित है, जो एसीपी रोहन डिसिल्वा की रहस्यमय हत्या की जांच करते हैं, जिनकी पुलिस परेड ग्राउंड में वीरता पुरस्कार समारोह के दौरान हत्या कर दी जाती है. देव मामले को सुलझाने और हत्यारे का पर्दाफाश करने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि कहानी में एक अप्रत्याशित मोड़ तब आता है, जब देव के साथ एक दुर्घटना होती है, जिससे उसकी याददाश्त चली जाती है.

देवा में कौन से कलाकार हैं मौजूद

देवा में शाहिद कपूर एसीपी देव अम्ब्रे, पावेल गुलाटी, एसीपी रोहन डिसिल्वा और पूजा हेगड़े, पत्रकार दीया सथाये की भूमिका में हैं. इसके अलावा प्रवेश राणा, मनीष वाधवा, गिरीश कुलकर्णी और प्रवीण पाटिल जैसे कलाकार भी हैं. रोशन एंड्रूज की ओर से निर्देशित इस फिल्म की स्टोरीलाइन अब्बास दलाल, बॉबी-संजय, हुसैन दलाल, सुमित अरोड़ा और अरशद सैयद ने लिखी है. फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है और गीत राज शेखर ने लिखे हैं.

यह भी पढ़ें- Jaat: सलमान खान ने सनी देओल की फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिकंदर के बाद जाट तो…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel