Dhanush Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता धनुष आज 28 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी मेहनत, लगन और अभिनय की काबिलियत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां पहुंचना हर कलाकार का सपना होता है. हालांकि इस कामयाबी तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा. एक वक्त था जब लोग उनके लुक्स को लेकर मजाक उड़ाते थे और उन्हें ‘ऑटो ड्राइवर’ तक कहकर पुकारते थे. आज वही धनुष देश के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं.
धनुष का सपना
28 जुलाई 1983 को चेन्नई, तमिलनाडु में जन्मे धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है. उनके पिता कस्तूरी राजा एक फिल्म निर्देशक हैं और उनके बड़े भाई सेल्वा राघवन भी इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं. शुरुआत में धनुष को एक्टिंग में कोई खास रुचि नहीं थी. उनका सपना शेफ बनने का था और वह होटल मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते थे. लेकिन उनके भाई ने उन्हें फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए प्रोत्साहित किया और यहीं से उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आया.
ऐसे शुरू हुआ करियर
धनुष ने अपने अभिनय की शुरुआत 2002 में तमिल फिल्म थुल्लुवाधो इलमई से की थी, जिसका निर्देशन उनके पिता ने किया था. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और धनुष के करियर की शुरुआत हो गई. हालांकि इसके बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. दुबली-पतली बॉडी और सांवले रंग को लेकर लोग उनका मजाक उड़ाते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 2003 में जब वह फिल्म कादल कोंडन की शूटिंग कर रहे थे, तो कई लोग उन्हें ‘ऑटो ड्राइवर’ कहकर चिढ़ाते थे.
धनुष ने खरीदा 150 करोड़ का घर
धनुष ने कभी लोगों की बातों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और मेहनत करते रहे. धीरे-धीरे उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया और आज वो नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं. कुछ समय पहले ही धनुष ने चेन्नई के पॉश इलाके पोएस गार्डन में 150 करोड़ रुपये का एक शानदार बंगला खरीदा है. इसी इलाके में सुपरस्टार रजनीकांत का घर भी है. सोशल मीडिया पर जब इस घर की कीमत को लेकर लोग ट्रोल करने लगे, तो धनुष ने बड़े शालीन अंदाज में कहा कि यह उनकी मेहनत की कमाई है, जिसे वो अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए खर्च कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan: ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के दरवाजे पर पहुंचे 25 IPS ऑफिसर, चुप्पी तोड़ने का हो रहा इंतजार
ये भी पढ़ें: OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट