Dilip Joshi Net Worth: दिशा वकानी ने 9 सालों तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ का किरदार बखूबी निभाया. उनके इस किरदार पर दर्शकों ने भर-भरकर प्यार लुटाया है. आज भी फैंस उनकी वापसी के लिए एक टक नजर बिछाए बैठे हैं. वहीं, उनके ऑन-स्क्रीन पति ‘जेठालाल’ का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी आज भी दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आए हैं. शो के हालिया एपिसोड में टप्पू-सोनू की शादी ने टीआरपी बढ़ाई. हालांकि, बाद में खुलासा होता है कि दोनों ने अपने दोस्त के लिए यह नाटक किया था, जिसके बाद जेठालाल और भिड़े का परिवार आखिरकार राहत की सांस लेता है. दया की एग्जिट से जेठालाल की कमाई में क्या फायदा हुआ है, आइए जानते हैं.
दया के शो छोड़ते ही जेठालाल की नेटवर्थ में 135% इजाफा
न्यूज18 की रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा वकानी के समय दिलीप जोशी की कुल नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये थी. वहीं, दिशा के शो छोड़ने के बाद उनकी नेटवर्थ में 135% इजाफा हुआ और आज उनकी कुल संपत्ति 47 करोड़ रुपये है. एक्टर एक एपिसोड का 1.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनके पास ऑडी Q7, प्रीमियम एसयूवी, टोयोटा इनोवा के अलावा KIA सोनेट सबकॉम्पैक्ट SUV भी है. मुंबई के गोरेगांव में उनका एक आलिशान घर है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है. इन रिपोर्ट्स पड़ता है कि दयाबेन यानी दिशा वकानी के शो छोड़ने का सबसे ज्यादा फायदा दिलीप जोशी को हुआ है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
दिशा वकानी नेट वर्थ
दिशा वकानी ने 2017 में मैटरनिटी लीव लिया था, उसके बाद वह अभी तक पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. इस शो से पहले उन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिक में काम किया है. अगर बात करें उनकी कमाई की, तो उस वक्त वह इस शो की सबसे ज्यादा अमीर एक्ट्रेस थी. बॉलीवुड शादी डॉट कॉम के अनुसार, वह एक एपिसोड का 1.5 लाख रुपये फीस लेती थी और उनकी कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये है. उनके पास एक ऑडी Q7 और लग्जरी एसयूवी कार है.