कुकिंग रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बज है. शो में कई बड़े टीवी स्टार्स ने भाग लिया है. कुछ दिन पहले ही खबर आई कि दीपिका कक्कड़ ने शो को बीच में ही छोड़ दिया. उसके बाद उषा नाडकर्णी ने कंफर्म किया कि दीपिका अब शो का हिस्सा नहीं है. अब फाइनली एक्ट्रेस ने शो छोड़ने के पीछे की वजह बताई है.
दीपिका कक्कड़ ने इस वजह से सेलेब्रिटी मास्टरशेफ को कहा अलविदा
दीपिका कक्कड़ ने अपने व्लॉग में बताया कि जब वह अपने साथी कंटेस्टेंट के त्योहार के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग कर रही थीं, तभी अचानक उन्हें कंधे में तेज दर्द होने लगा. उसके बाद प्रोडक्शन टीम उन्हें अस्पताल ले गई, जहां टेस्ट में पता चला कि उन्हें लिंफ नोड्स की समस्या है. इस वजह से उन्हें काफी दर्द और तकलीफ हो रही थी. हालांकि शुरू में दवाइयों से उन्हें काफी राहत मिला. जैसे ही दवाइयों का दर्द कम हुआ, वह दर्द फिर से लौट आया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने हेल्थ को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया. स्वास्थ्य कन्सर्न की वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया.
दीपिका कक्कड़ ने जजेस को कहा शुक्रिया
दीपिका कक्कड़ ने प्रोडक्शन टीम और जजेस शेफ रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान को उनका सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ हमेशा उनके दिल के पास रहेगा क्योंकि इस शो से उन्होंने टीवी पर वापसी की. एक्ट्रेस ने अपने फैंस को विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही एक नये शो के साथ वापसी करेंगी.
लिब्रिटी मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट
लिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश, फैसल शेख, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, कबिता सिंह हैं. आयशा जुल्का ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी, लेकिन अब वह बाहर हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef: फूट-फूटकर रोने लगी दीपिका कक्कड़, कहा- मैं आज उन्हें रिप्रेजेंट करती हूं जिन्हें…
यह भी पढ़ें- Dipika Kakar Birthday: 38 की हुई दीपिका कक्कड़, ‘ससुराल सिमर का’ से पहले इन सीरियल्स में किया था काम