24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dipika Kakar Cancer: इस खतरनाक कैंसर की शिकार हुई दीपिका कक्कड़, बोली- इस बीमारी से…Video

Dipika Kakar Cancer: टीवी अभिनेता शोएब इब्राहिम की फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूटा है. जी हां उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ को स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला है. इस खबर को फैंस संग शेयर करते हुए शोएब टूट गए और आंसू रोकते हुए कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है. दीपिका भी वीडियो में सामने आई. जहां उनकी हालत कुछ ठीक नहीं लग रही थी.

Dipika Kakar Cancer: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन-दिनों काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं. जी हां कई वक्त से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. अब उन्होंने अपने पति शोएब इब्राहिम के यूट्यूब व्लॉग में खुलासा किया कि वह स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ सप्ताह हमारे लिए काफी मुश्किल रहे हैं… पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के लिए अस्पताल जाना… और फिर पता चला कि लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है और अब पता चला कि ट्यूमर दूसरे स्टेज का कैंसर है. यह हमारे लिए सबसे कठिन समय रहा है.”

कैंसर होने के बाद भी पॉजिटिव हैं दीपिका कक्कड़

कैंसर होने के बाद भी दीपिका कक्कड़ काफी पॉजिटिव दिखीं. उन्होंने कहा, “मैं पूरी तरह से सकारात्मक हूं और इसका सामना करने और इससे और भी मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. इंशाअल्लाह! मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है… और आप सभी से मिल रहे प्यार और प्रार्थनाओं के साथ मैं इस बीमारी से जल्दी ही उबर जाऊंगी!” उन्होंने लास्ट में कहा, “इंशाअल्लाह, मुझे दुआओं में याद रखना! ढेर सारा प्यार.”

शोएब इब्राहिम ने पत्नी की तबीयत पर कही ये बात

इधर शोएब इब्राहिम ने कहा, “अल्लाह की कृपा से, अल्हम्दुलिल्लाह, स्कैन रिपोर्ट साफ आई है. वायरस शरीर में कहीं और नहीं फैली हैं, जो कुछ भी है वह ट्यूमर तक ही सीमित है, और एक बार ट्यूमर को हटा दिया जाएगा, जो सबकुछ एकदम ठीक हो जाएगा. अभी तक, डॉक्टर कह रहे हैं कि सब कुछ कंट्रोल में है. हालांकि, आखिरकार, अल्लाह ही जानता है कि भविष्य में क्या होने वाला है.” दीपिका को आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया में देखा गया था.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Worldwide Box Office Collection: दुनियाभर में केसरी 2 फ्लॉप हुई सुपरहिट, कलेक्शन पर डालें नजर

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel