Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बीते कई महीनों से लिवर कैंसर से लड़ रही है. सोशल मीडिया और अपने व्लॉग के जरिए दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने इसकी जानकारी फैंस को दी थी. शोएब ने बताया था कि दीपिका लिवर कैंसर के दूसरे स्टेज पर है और जल्द ही उनकी सर्जरी होगी. 26 मई को दीपिका की सर्जरी भी होने वाली थी, लेकिन तेज बुखार और नाजुक हालत की वजह से सर्जरी की तारीख बार-बार टाल दी जा रही थी. हालांकि उनकी तबीयत में सुधार के बाद सर्जरी की तारीख तय हो गई है.

आज होने वाली है दीपिका की लंबी सर्जरी
पति शोएब ने सभी फैंस को दीपिका की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि आज यानी 3 जून को उनकी सर्जरी होने वाली है. उनके लिवर में जो ट्यूमर है वो टेनिस बॉल के साइज का है, जिसे आज सर्जरी कर निकाला जाएगा. फ्लू और तेज बुखार के कारण सर्जरी को पोस्टपोन करना पड़ रहा था. शोएब ने 2 जून को अपने सोशल मीडिया पर सर्जरी की जानकारी देते हुए लिखा, ‘दीपी की सर्जरी कल सुबह होगी. ये एक लंबी सर्जरी होने वाली है और उसे आप सभी की दुआ और हिम्मत की बहुत जरूरत है. कृपया आप उसे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें.’
दीपिका को सताती है बेटे रुहान की चिंता
लिवर कैंसर का पता लगने के बाद दीपिका ने अपने बेटे रुहान से भी दूरी बना ली थी. साथ ही उन्हें अपने बेटे को लेकर भी काफी चिंता थी. अपने व्लॉग में अपने बेटे की फिक्र करते हुए दीपिका ने कहा, ‘अब उसे भी समझ आ चुका है कि मां अब ठीक नहीं है. शोएब और मेरा पूरा परिवार उसके साथ है और सभी एक दूसरे के साथ मजबूती से रहने की कोशिश कर रहे है.’ दीपिका की तबियत खराब होने के वजह से फैंस के बीच भी निराशा और चिंता है. सभी शोएब के सोशल मीडिया पर दीपिका की हेल्थ अपडेट को जानने के लिए इंतजार करते रहते है.
ये भी पढ़ें: Shraddha Kapoor: एकता कपूर की फिल्म छोड़ने के बाद इस फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस, जानें पूरी डिटेल्स
ये भी पढ़ें: Squid Game 3 Trailer: शुरू हो रहा मौत का तांडव! खतरनाक खेलों के बीच प्लेयर 456 करेगा फ्रंटमैन का पर्दाफाश