27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस Diwali मार्केट में छाया Pushpa पटाखे…खरीदने वालों में दिखा अल्लू अर्जुन का जबरदस्त क्रेज

आज पूरे देश में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. जगह-जगह लोग रंगोली बना रहे हैं. हालांकि इस बार मार्केट में जिस चीज का सबसे ज्यादा क्रेज देखा जा सकता है, वह और कुछ नहीं बल्कि पुष्पा पटाखे है.

Pushpa Crakers On Diwali: देशभर में आज पूरे धूमधाम के साथ दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. सभी लोगों ने रंग बिरंगी लाइटो से अपने-अपने घरों को सजाया है. हालांकि जिस चीज का हर साल सबसे ज्यादा क्रेज देखा जाता है, वह पटाखे है. ऐसे में दिवाली के खास मौके पर मार्केट पर अलग-अलग तरह के पटाखों का अंबार लगा हुआ है. इस बार लोगों में मुर्गा छाप छोड़कर पुष्पा (Pushpa ) नाम के पटाखों का क्रेज देखा जा सकता है. मार्केट में में पुष्पा अनार, पुष्पा बम, पुष्पा छुड़छुड़िया, जैसे तमाम पटाखे अल्लू अर्जुन की ‘फ्लॉवर नहीं फायर है मैं…फोटो के साथ दुकानों पर बिक रहे हैं. लोग इसे खरीदने के लिए पागल हो रहे हैं.

पुष्णा नाम के पटाखे

दरअसल इस साल मार्केट में पुष्पा ब्रांड की खूब डिमांड देखी जा रही है. लोग सिर्फ यही पटाखे खरीद रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे है. इन वीडियो में पटाखों की धूम देखी जा सकती है. पटाखों पर अल्लू अर्जुन की तसवीर लगी है और नाम भी लिखा है. बता दें कि गणेश चतुर्थी में भी हमे पुष्पा से प्रेरित गणेश प्रतिमाएं बनी दिखाई दी थी. सभी भक्त उस दौरान इस फिल्म के डायलॉग बोल रहे थे.

पुष्पा फिल्म की कहानी

बता दें कि, पुष्पा: द राइज आंध्र प्रदेश के शेषचलम क्षेत्र में लाल चंदन तस्करों के जीवन पर आधारित है. जहां पहले भाग में पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) का कुली से सिंडिकेट प्रमुख बनने का उदय देखा गया, वहीं दूसरे भाग का शीर्षक, पुष्पा: द रूल, पुष्पा राज और भंवर सिंह शेखावत (फहद फासिल) के बीच आमने-सामने होगा. पुष्पा का दूसरा भाग 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. एक्शन एंटरटेनर में रश्मिका मंदाना, सुनील, अजय घोष, अनसूया भारद्वाज और धनंजय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म 300 करोड़ की कमाई करनेवाली टॉलीवुड की चौथी फिल्म बन गई. अब तक इसका रिकॉर्ड सिर्फ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन (1351 करोड़ रुपये), बाहुबली: द बिगिनिंग (482 करोड़ रुपये) और साहो (339 करोड़ रुपये) के पास है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने इस क्लब में एंट्री कर ली है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel