24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Do Patti: कृति सेनन ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- डरावनी सच्चाई जिसे दिखाने के लिए…

Do Patti: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर, दो पत्ती से निर्माता बनीं. इसी मूवी में पहली बार एक्ट्रेस ने डबल रोल भी निभाया. शशांक चतुर्वेदी की ओर से निर्देशित फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी अच्छा रिव्यू दिया. अब एक्ट्रेस ने मूवी की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

Do Patti: कृति सेनन की दो पत्ती, 25 अक्टूबर को रिलीज होने के केवल तीन दिनों के भीतर नेटफ्लिक्स पर #1 ट्रेंडिंग पर पहुंच गई. आकर्षक कहानी और स्टारकास्ट की दमदार परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स से भी काफी अच्छे रिव्यू मिले. क्राइम थ्रिलर में न सिर्फ कृति ने डबल रोल किया, बल्कि वह निर्माता भी बनी. दो पत्ती की सफलता के बीच, कृति ने कहा कि वह अपने बैनर ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत इस इमोशनल और थ्रिलर प्रोजेक्ट का समर्थन करके काफी खुश हैं.

दो पत्ती की सफलता पर क्या बोली कृति सैनन

कृति सेनन ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “बहुत से लोग कुछ इसी तरह से गुजरे हैं और इस मुद्दे से गहरे स्तर पर जुड़े हैं. इससे मुझे एहसास हुआ कि यह एक ऐसी कहानी है, जो डरावनी वास्तविकता को दिखाती है और इसे बताने, महसूस करने और इसके बारे में बात करने की जरुरत है.

दो पत्ती को बनाने पर क्यों गर्व महसूस कर रही हैं कृति

उन्होंने आगे कहा, “दो पत्ती के साथ हमारा लक्ष्य एक ऐसी फिल्म बनाना था, जो मनोरंजक होने के साथ-साथ एक शक्तिशाली संदेश भी दें. इसे ट्रेंडिंग में देखना और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के साथ खड़ा होना हमारी कल्पना से परे है. यह देखना अविश्वसनीय है कि हमारी कहानी कितनी आगे बढ़ गई है. मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं कि मैंने एक निर्माता के रूप में अपनी पहली फिल्म के रूप में इस कहानी को बताने का फैसला किया.”

दर्शकों को कैसी लगी थी दो पत्ती

दो अलग-अलग किरदारों को बखूबी निभाने के लिए कृति की फैंस ने काफी तारीफ की थी. एक यूजर ने लिखा, “DoPatti देखी! यह फिल्म बहुत अच्छी है! #कृतिसेनन ने सौम्या और शैली के रूप में बेहतरीन अभिनय किया. काजोल भी बेहतरीन थीं. इस फिल्म का संदेश बहुत महत्वपूर्ण है. कृपया इसे जरूर देखें और अन्य दर्शकों तक पहुंचाए.” एक दूसरे यूजर में लिखा गया, “#DoPatti को जरूर वॉच लिस्ट में शामिल करें.. अलग-अलग किरदार आपके दिल को झकझोर कर रख देगा.”

Also Read- Do Patti Movie Review:कहानी के बिखराव ने दो पत्ती के खेल को बनाया बोझिल

 Also Read- Do Patti Sequel: क्या कनिका ढिल्लों फिर से कैजुअल फेमिनिज्म का रूट लेंगी या इस बार बातें समझदारी की होंगी, क्या कुछ होगा कहानी में, जाने 

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel