24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ED Raids In Raj Kundra House: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के कई ठिकानों पर रेड, इस केस से जुड़ा है मामला

ED Raids In Raj Kundra House: शिल्पा शेट्टी के पति और प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के घर ईडी ने छापा मारा है. अधिकारी सुबह 6 बजे से सांताक्रूज स्थित शिल्पा शेट्टी के घर पर जांच कर रहे हैं.

ED Raids In Raj Kundra House: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं. मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अश्लील सामग्री के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई स्थानों पर छापेमारी की है. सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुंबई और उत्तर प्रदेश में लगभग 15 स्थानों की तलाशी ली जा रही है.

राज कुंद्रा के घर ईडी ने मारा छापा

इस साल की शुरुआत में राज कुंद्रा ईडी के जाल में फंस गए थे. उनकी संपत्ति कुर्क कर ली थी, जिसमें जुहू में एक फ्लैट, पुणे में एक बंगला और 98 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर शामिल थे. राज और शिल्पा दोनों ने अपनी बेगुनाही बरकरार रखते हुए दावा किया कि उन्होंने ईडी की जांच में पूरा सहयोग किया है.

राज कुंद्रा हुए थे गिरफ्तार

राज कुंद्रा को जुलाई 2021 में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब चार महिलाओं ने शिकायत की थी कि वेब सीरीज में काम देने का वादा करने के बाद उन्हें अश्लील कंटेंट शूट करने के लिए मजबूर किया गया था. उन्हें सितंबर में आर्थर जेल से रिहा किया गया था. बाद में, शिल्पा और राज ने अपनी संपत्तियों को वापस लेने के लिए ईडी के नोटिस को चुनौती दी, जिसमें जुहू में उनका मुंबई आवास और पुणे के पास एक फार्महाउस भी शामिल था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बेदखली आदेश पर रोक लगाकर अंतरिम राहत प्रदान की.

Also Read- मनी लॉन्ड्रिंग केस में राज कुंद्रा की 97 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, शिल्पा शेट्टी के फ्लैट पर भी लगा ताला

Read Also- राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कह दी बड़ी बात, बोले- पूरी कहानी नहीं पता तो…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel