24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Eijaz Khan:दूसरे एक्टर्स की तरह युवा दिखने के लिए बोटॉक्स और फिलर्स नहीं करवाता

अभिनेता एजाज खान ने इस इंटरव्यू में अपने नए शो अदृश्यम 2 के साथ -साथ फिटनेस को लेकर अपनी बदलती सोच पर भी बात की है.

eijaz khan :बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान टेलीविजन के बाद अब फिल्मों और ओटीटी में अपनी एक खास पहचान बनाने में संघर्षरत हैं.इन दिनों वह सोनी लिव के शो अदृश्यम 2 द इनविजिबल हीरोज में पुलिस ऑफिसर रवि वर्मा की भूमिका को दोहरा रहे हैं. वह बताते हैं कि पहले सीजन के खत्म होने के बाद ही दर्शक उनसे अगले सीजन के बारे में पूछने लगे थे, जिससे उन्हें विश्वास हो गया था कि अगला सीजन जल्द ही आएगा और मेकर्स ने अगले सीजन की घोषणा कर दी. वह उम्मीद करते हैं कि नया सीजन भी दर्शकों को पिछले सीजन की तरह एंटरटेन करेगा. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत

इस सीरीज में आप पुलिस ऑफिसर की भूमिका को दोहरा रहे हैं , ऐसे किरदार के लिए फिटनेस को कितनी अहमियत देनी पड़ती है ?

मैं बचपन से ही एथलीट रहा हूं. मैंने फुटबॉल खेला है. बास्केटबॉल खेला है. हॉकी खेला है. हॉकी मैंने स्कूल और कॉलेज दोनों के लिए खेला है. मैं साइकलिंग भी करता था. फिटनेस हमेशा से ही मेरी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा रहा है. कोविड के बाद मेरी कुछ सर्जरी हुई. दरअसल कोविड के वक्त आप एक्टिव नहीं रहते फिर अचानक से एक्टिव हो जाते हैं, तो वह बॉडी को हार्म तो करता ही है. {हंसते हुए }उम्र का भी तकाजा रहता है. मौजूदा दौर में मेरी फिटनेस की बात की जाए तो मैं खुद को फिट रखने के लिए ही वर्कआउट करता हूं. बॉडी बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं रहता है.वैसे भी आज कल जिस तरह का मैं किरदार में कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता है कि उसमें मुझे मस्कुलर दिखने की जरूरत है. अब किरदारों की डिमांड रियल देखने की ज्यादा होती है.अदृश्यम के किरदार की बात करूं तो इंटेलीजेंस ऑफिसर का है. उसका काम ही है कि वह भीड़ में एकदम आम सा लगे ताकि वह अपने काम को सही ढंग से अंजाम दे पाए. टाइट टीशर्ट पहनूंगा तो भीड़ में उठ कर दिखूंगा.

जैसा कि आपने बताया कि आपकी कई सर्जरी हुई है,ऐसे में शूटिंग के वक्त क्या कभी शो मस्ट गो ऑन वाला भी मामला हुआ है?

सच कहूं तो अपनी जिंदगी में जब मैंने पहली बार कैमरा फेश किया था तब से ही शो मस्ट गो ऑन वाला मामला चल रहा है. साल 2000 में मैंने सोहेल खान के साथ फिल्म मैने दिल तुझको दिया की थी. उसमें फाइट सीक्वेंस के दौरान मेरी शोल्डर डिसलोकेट हो गई थी. सर्जरी हुई और सर्जरी के 13 दिन के बाद ही मुझे सेट पर आना पड़ा क्योंकि हमको गाना शूट करना था. सोहेल भाई ने मुझे अपनी परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि दिक्कत यह है कि मैंने तुम्हारे साथ फिल्म के कई सीन शूट कर लिए हैं, अब तुमको मैं अचानक से फिल्म से गायब नहीं कर सकता हूं. मैंने सर्जरी के बावजूद सीन के लिए डांस भी किया. मुझे बहुत अच्छे दोस्त फिजियोथैरेपिस्ट हैं. न्यूट्रिशंस भी हैं , तो वह मुझे मेरी हर चोट के बाद उबरकर काम करने के लिए मदद करते हैं.

मौजूदा दौर में आपकी फिटनेस रूटीन क्या रहती है?

मैं बताना चाहूंगा कि जनवरी में मुझे स्वाइन फ्लू हो गया था. अभी मेरी कोशिश यही रहती है कि जो मेरी ब्रीदिंग कैपेसिटी है। उसको अच्छी करुं ताकि मेरे चेस्ट में जो भी इंफेक्शन हुआ है.वह अच्छे से हील हो जाए. इस साल मैं 50 साल का होने वाला हूं,तो मेरा फिटनेस रूटीन काफी बदल गया है. जिम जाकर वजन उठाने की जहां तक बात है, तो मैं हफ्ते में वह दो बार करता हूं. बाकी सारे दिन में एक्टिव रहने की कोशिश करता हूं. उदाहरण के तौर पर आज मेरा इंटरव्यू का शेड्यूल है ,तो मैं सही वक्त पर ना खाना खा सकता हूं ना सही वक्त पर जिम जा सकता हूं. शाम के वक्त में जिम जाना पसंद नहीं करता हूं. मैं ऐसा फील करता हूं कि एक्सरसाइज से आपकी बॉडी जाग जाती है और फिर आपको रात में अच्छे से नींद नहीं आती है. वर्कआउट करने का सबसे अच्छा समय सुबह का है. जब मैं वह नहीं कर पाता हूं तो मैं शाम में वर्सोवा बीच चला जाता हूं और आधे घंटे वहां वॉक कर लेता हूं.

खाने में भी क्या कुछ परहेज करते हैं?

अभी-अभी तो रमजान खत्म ही हुआ है. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी शुगर का मेरा इंटक है। वह बहुत कम रहे. मैं शुगर और कोल्ड ड्रिंक लेता ही नहीं हूं. शुगर में सिर्फ फ्रूट के माध्यम से ही लेता हूं. अभी आम का सीजन आ गया है तो मैं आम खा लेता हूं. केले में अच्छे मिनरल्स होते हैं तो वह भी मेरी डाइट का हिस्सा है. ब्लूबेरी भी मैं खाता हूं.

अक्सर कहां जाता है कि एक्टर्स पर हमेशा फिट और खूबसूरत दिखने का दबाव होता है क्या आप भी यह प्रेशर फील करते हैं?

यह प्रेशर मैं उस वक्त अपने सर पर लेकर घूमता था,जब मैं टेलीविजन का चॉकलेट बॉय हुआ करता था. हमको लगता था कि बस आपको अच्छा दिखना है. अब जिस तरह का मैं रोल करता हूं. उसमें मुझे रियल दिखना जरूरी हो गया है. करियर के इस दौर में मुझे फिजिकल के साथ-साथ मेंटली भी स्ट्रांग रहना पड़ता है. मैं सुबह-सुबह उठने के साथ ही मोबाइल फोन नहीं देखता हूं सोशल मीडिया पर बहुत कम जाता हूं. मेरी कोशिश रहती है कि सुबह उठने के साथ ही नहा लूं और फिर नमाज पढ़ूं.वह मेरे लिए एक मेडिटेशन की तरह होता है. हम रात भर एसी में सोते हैं, तो बॉडी थोड़ी सी स्टीफ हो जाती है तो मेरी कोशिश है थोड़ा उसको लूज करें. फेस की जहां तक ख्याल की बात है तो अभी दाढ़ी भी सफेद हो रही है। बाल भी काम हो रहे हैं.

स्किन ट्रीटमेंट बोटॉक्स और फिलर्स पर आपकी क्या सोच है ?

बोटोक्स लोगों की पर्सनल चॉइस है.अगर उसको करने से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है. वह अपने आप को और किसी दूसरे को हार्म नहीं कर रहे है, तो सही है. अपनी बात करूं तो मैं निजी तौर पर इतनी बात को मानता हूं कि चेहरे के पीछे जो मसल्स होते हैं। उनको हम जितना इस्तेमाल करेंगे वह उतने ही अच्छे रहेंगे. मेरी स्किन स्पेशलिस्ट दोस्त स्वाति है ,वह मेरी फेस की टोनिंग करती है कुछ कुछ मशीनस के साथ. मैं बोटॉक्स और फिलर्स में यकीन नहीं रखता. मेरा मानना है कि अगर आप किसी खामी को छुपाने की कोशिश करते हो तो वह और दिखने लगता है. अगर मैं अपनी एज को ग्रेसफुली मान लूं तो मुझे लगता है कि मैं और भी खूबसूरत दिखने लगूंगा. मैं सिर्फ एक ही शर्त पर यह सब कर सकता हूं.अगर किसी रोल कैसे मांग हुई तो. अभी मेरी जिंदगी में मेरे काम के अलावा कुछ नहीं है तो मैं उसको अपना पूरा सौ परसेंट दूंगा.

कभी रियल लाइफ में अदृश्यम यानी अपनी पहचान छुपाई है ?

(हंसते हुए ) बहुत पुरानी बात है.इंजीनियरिंग कॉलेज के दिनों की. गर्लफ्रेंड के घर पर पार्टी थी तो मैं लड़की के कपड़े पहन कर चला गया था ताकि उसकी बिल्डिंग के लोगों को ना लगे कि लड़का पार्टी में आया है. सीरियस नोट पर बताऊं तो जो भी हम पुण्य का काम करते हैं। वह हम अदृश्यम रह कर ही करते हैं. इस्लाम में यह लिखा गया है.

अदृश्यम के इस सीजन में दिव्यांका नहीं हैं, उनको मिस किया?

दिव्यांका को बहुत मिस किया.हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. मैंने दिव्यांका जैसी स्वीट अभिनेत्री के साथ कभी भी काम नहीं किया है उनको मिस भी बहुत किया। सेकंड सीजन का वह हिस्सा क्यों नहीं बनी या बात क्रिएटिव जानते हैं और दिव्यंका जानती हैं. मुझे लगता है कि मैं इस बारे में बात करने के लिए सही इंसान नहीं हूं

आप धूम धाम, जवान जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए सराहे गए हैं,लेकिन फिल्मों में बड़ा रोल अब तक नहीं मिल पाया है, क्या ये परेशान करता है?

मुझे लगता है कि अगर मैं यह सब सोच के मेहनत करने लगा,तो वह यह सब मेरे मेहनत पर काला दाग लगा देगा. मुझे ऐसी फीलिंग सिर्फ एक वक्त आयी थी. जब मैं टेलीविजन छोड़कर अपनी फिल्मों को रिलीज के लिए रुका हुआ था. साल 2007 – 2008 की बात है. उस वक्त तो टेलीविजन के एक्टर को लोग एक्सेप्ट नहीं कर रहे थे. राजीव खंडेलवाल थे और मैं भी फिल्में करने की कोशिश कर रहा था. मैं अपनी फिल्मों को रिलीज के लिए तीन से चार साल तक रुका हुआ था और जब वह रिलीज हुई तो वह चली नहीं. हालांकि उस वक्त भी मुझे नहीं लगा था कि मुझे मेरे हिस्से की बरकत नहीं मिली क्योंकि मैंने कभी खुद भी नहीं सोचा था कि मैं टेलीविजन के बाद फिल्में करूंगा. मैं अभी बहुत ही कंटेंट हूं.लालच की कोई सीमा नहीं होती है. हां मैं बस यह चाहता हूं कि मैं और अच्छा काम करूं. बड़ा रोल डिफाइन नहीं करता कि आपने कितनी अच्छी एक्टिंग की है.आपका किरदार कहानी में किस तरह से टर्निंग पॉइंट लेकर आता है, वह भी मायने रखता है.

आप साउथ की फिल्मों की हिंदी डबिंग में करते हैं, महाराजा फिल्म के लिए की थी?


गोल्डमाइंस का बड़ा यूट्यूब चैनल है,जो अपने आप में ही बहुत बड़ा माइलस्टोन है. उनके लिए मैंने यह करना शुरू किया और मुझे बहुत ज्यादा मजा आया. दो-तीन साल पहले तक मैं साउथ की फिल्में नहीं देखता था. जब से मैंने साउथ फिल्मों के डबिंग शुरू की .मैं साउथ फिल्मों की देखने लगा क्योंकि आपको डबिंग करते वक्त देखना पड़ता है कि इस सीन में क्या है. इस सीन में निर्देशक क्या बोलना चाहता है. जब आप जान लेते हैं, तो आप उसको हिंदी में अच्छे से डब कर पाते हो. सच कहूं तो यह अब मेरे एक्टिंग में भी बहुत मदद कर रहा है.

फिल्म जवान में आपने साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ काम किया था,उनके साथ किस तरह की बातें हुई थी ?

मैं उनका फिल्म सुपर डीलक्स से फैन रहा हूं. फिल्म देखी और मैंने कहा कोई आदमी ऐसा कैसे हो सकता है. अभी भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह सोच कर कि उन्होंने उस तरह की परफॉर्मेंस कैसे दी थी. उसे फिल्म के बाद से मैंने उन पर रिसर्च किया कि वह कौन है. कौन-कौन सी फिल्में करते हैं. किस्मत देखिए कि मुझे जवान में उनके साथ काम करने का मौका भी मिल गया. उस फिल्म के लिए एटली सर ने मुझे कहा कि बॉडी बनानी होगीऔर मैं अपनी बॉडी बनाई थी. मैं उस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा वर्कआउट करता था. बहुत ज्यादा डाइट पर कंट्रोल करता था. एक दिन जिम में वह मुझसे पूछने लगे. कैसे करते हो. फिर मैंने उनसे पूछा कि सर आपका क्या रहता है, तो उन्होंने मुझे कहा कि मैं अपने आप को किसी भी फ्लेवर से वंचित नहीं रखता हूं मुझे लगता है कि अगर मैं वंचित रहूंगा ,तो वह मेरे काम में भी वंचित रहेगा. वह फिलासफी मेरे दिमाग में बहुत गहरी लग गई. मैंने भी सोचा कि अगर मुझे अपने हर अलग-अलग किरदार के लिए अलग-अलग फ्लेवर देने होंगे तो मैं एक ही किस्म का खाना कैसे खा सकता हूं उसके बाद से मैंने स्पेसिफिक डाइट छोड़ दी.

शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने के अनुभव को किस तरह से परिभाषित करेंगे ?

मैं बताना चाहूंगा कि जब मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं एक्टर बनूंगा। उस वक्त से पहले मैं इन सुपरस्टार के साथ काम कर चुका था. शाहरुख खान सर के साथ वेम्ब्ली एरिना में शो मैन करके एक शो था,जो राज कपूर का समर्पित था किया था. हमने शाहरुख खान के साथ ही रिहर्सल भी की थी. जब हम परफॉर्म कर रहे थे.उस वक्त मुझे गाने के बीच में थोड़ी एक्टिंग करने का भी मौका मिला था. जरीना मेहता मैम ने वही देख और मुझे एक्टिव ऑफर. केन घोष ने मुझे इश्क विश्क ट्राई किया। सरहद करके सीरियल भी दिया. सलमान खान के साथ तो मैंने बहुत सारे डांस परफॉर्मेंस किया उनके साथ मिलेनियम टूर भी किया है.जहां तक जवान की शूटिंग की बात है तो मैं शाहरूख सर से मिला और उन्हें वेम्ब्ली शो के बारे में बताया. वह बहुत ही अच्छे से मिले,लेकिन उसके बाद मैंने दूरी बना ली. सेट पर थोड़ा दूर में बैठकर लंच करता था क्योंकि मैं चाहता था कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर सकूं. यह मेरा तरीका है. लोगों को सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है. लेकिन बातचीत कर लेता तो फिर मैं कंफर्ट जाता था.अब भाई मैं तब्बू नहीं हूं. किसी ने मुझे बताया कि वह फिल्म हैदर के चीख चीख कर रोने वाले सीन के अगले ही पल जोर जोर से हंसने लगती थी कि क्या क्या करवाते हो.

आनेवाले प्रोजेक्ट्स

एक्सेल के 120 बहादुर में मैं हूं. यह इस साल के अंत तक रिलीज होगी.

Urmila Kori
Urmila Kori
I am an entertainment lifestyle journalist working for Prabhat Khabar for the last 12 years. Covering from live events to film press shows to taking interviews of celebrities and many more has been my forte. I am also doing a lot of feature-based stories on the industry on the basis of expert opinions from the insiders of the industry.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel