Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को 25 साल पहले दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब यह शो एक बाद फिर वापसी करने जा रहा है. हाल ही में मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक इवेंट में इसके अगले भाग यानी रीबूट का एलान किया है. साथ ही उन्होंने इस आइकॉनिक शो के रीबूट में तुलसी वीरानी का किरदार निभाने वाली पॉलिटिशियन और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की छोटे पर्दे पर वापसी को लेकर भी हिंट दिया है.
‘राजनेता को मनोरंजन में लाएं…’
मीडिया रिपोर्ट्स में पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि शो में अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी दोनों ही मिहिर और तुलसी के रूप में कमबैक करेंगे. अब एकता कपूर के लेटेस्ट बयान ने इस चिंगारी में आग लगाने का काम किया है. हालांकि, इस बीच उन्होंने डायरेक्ट स्मृति ईरानी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा, ‘हम एंटरटेनमेंट में राजनीति ला रहे हैं. या बेहतर होगा कि राजनेता को मनोरंजन में लाएं.’ अब इससे स्मृति की वापसी की चर्चा और भी तेज हो गई है, जिसके बाद शो को लेकर फैंस काफी उत्सुक हो गए हैं.
रीबूट में होंगे 150 एपिसोड
एकता कपूर ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट’ 150 एपिसोड तक चलेगा. उनका कहना है कि इस नंबर के काफी मायने हैं. एकता ने कहा, ‘इस प्रोग्राम के लिए हमारे प्यार ने इससे जुड़े सभी लोगों को 150 एपिसोड पूरे करने के लिए एक साथ लाया और 2000 एपिसोड के आंकड़े तक पहुंच गया. यह शो इसका हकदार है.’
मालूम हो कि ऑरिजनल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ साल 2008 में खत्म हो गया था.