Emergency OTT Release: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की हालिया रिलीज इमरजेंसी काफी जोर-शोर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप हो गई. अब पॉलिटिकल ड्रामा ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंगना रनौत ने इसकी अनाउंसमेंट की है.
कब और कहां देख सकते हैं कंगना रनौत की इमरजेंसी
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें कंगना और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक कोलाज शामिल था. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “17 मार्च को @netflix पर इमरजेंसी रिलीज हो रही है.” 17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने 21.65 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इमरजेंसी के बारे में
इमरजेंसी में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था. यह फिल्म 1975 से 1977 तक इंदिरा गांधी की ओर से घोषित ऐतिहासिक आपातकाल के इर्द-गिर्द घूमती है. कंगना ने न केवल फिल्म में अभिनय किया बल्कि इसका निर्देशन भी किया. इमरजेंसी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी हैं.
इमरजेंसी की रिलीज में हुई थी दिक्कत
इमरजेंसी की रिलीज में काफी देरी हुई थी, क्योंकि सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स हटाने के लिए कहा था. इसके बाद सिख निकायों ने भी फिल्म का जमकर विरोध किया. 13 कट के साथ इसे सीएफएफसी से यू/ए सर्टिफिकेट मिला. सोशल मीडिया पर भी नेटिजन्स ने इमरजेंसी का रिव्यू किया था. एक यूजर ने लिखा, “#रिव्यू: रेटिंग: 2/5 #कंगना रनौत ने एक अभिनेता के रूप में अपनी आवाज के मॉड्यूलेशन और कैरेक्टर नें बेहतरीन काम किया है. हालांकि एक निर्देशक के रूप में वह औसत थी. सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर हो या म्यूजिक सब अच्छा था.”
यह भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 7: ब्लॉकबस्टर कमाई कर रही है विक्की कौशल की छावा, सातवें दिन छापे इतने नोट