24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Emergency Release: कंगना रनौत की इमरजेंसी जल्द सिनेमाघरों में होगी रिलीज, मिला सेंसर सर्टिफिकेट

Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. मूवी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसे सेंसर सर्टिफिकेट पर मिल गया है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

Emergency Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग राजनीतिक-ड्रामा इमरजेंसी को कई चुनौतियों से गुजरना पड़ा, क्योंकि सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई थी. हालांकि, सेंसर बोर्ड के साथ लंबे संघर्ष के बाद, अभिनेत्री को आखिरकार अपने होम प्रोडक्शन के लिए प्रमाणन मिल गया है. कंगना ने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की. उन्होने कहा, जल्द ही इमरजेंसी की नई रिलीज डेट अनाउंस होगी.

कंगना रनौत की इमरजेंसी कब होगी रिलीज

कंगना रनौत ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे. आपके इंतजार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.” क्वीन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत अच्छी खबर है! #इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर #कंगना रनौत को बधाई.”

इमरजेंसी में कट के लिए राजी हुईं थी कंगना

कंगना हाल ही में सेंसर बोर्ड की ओर से सुझाए गए कुछ कट्स जोड़ने पर सहमत हुई थीं. इमरजेंसी के सह-निर्माता जी स्टूडियोज की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीएफसी ने बताया कि कंगना बोर्ड की पुनरीक्षण समिति के सुझावों से सहमत थीं. यह याचिका तब दायर की गई थी, जब फिल्म को लेकर हंगामा मच गया था और कुछ लोगों ने सिख समुदाय की गलत प्रस्तुति को लेकर इस प्रोजेक्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.

इमरजेंसी फिल्म की क्या है कहानी

इमरजेंसी पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1975 से 1977 तक 21 महीने का आपातकाल लगाया था. फिल्म का निर्देशन करने के अलावा, कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इमरजेंसी में अनुपम खेर को जयप्रकाश नारायण के रूप में, श्रेयस तलपड़े को अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में, अशोक छाबड़ा को मोरारजी देसाई के रूप में, महिमा चौधरी को इंदिरा गांधी की करीबी विश्वासपात्र पुपुल जयकर के रूप में, मिलिंद सोमन को फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रूप में, विशाख नायर को संजय गांधी और दिवंगत अनुभवी अभिनेता सतीश के रूप में दिखाया गया है.

Also Read- Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ इस वजह से हुई पोस्टपोन, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दी जानकारी

Also Read- Emergency Movie: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर बवाल, SGPC ने भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel