22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐश्वर्या राय बच्चन से इस गलती की माफी मांगना चाहते हैं इमरान हाशमी, जानिये क्या है वजह

Aishwarya Rai Bachchan: इमरान हाशमी की दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. अब एक्टर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो ऐश्वर्या राय बच्चन से माफी मांगना चाहते हैं.

Aishwarya Rai Bachchan: इमरान हाशमी बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. वह कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रहे हैं, जिसे आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. उनकी मूवीज के गाने चार्टबस्टर पर ट्रेडिंग में रहते हैं और हर कोई अपने लव वन्स के साथ इसे गाता है. एक्टर कभी विवादों का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन कॉफी विद करण 4 के दौरान उनका एक कमेंट शहर में चर्चा का विषय बन गया. दरअसल चैट शो के दौरान रैपिड फायर राउंड में उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन को प्लास्टिक कह दिया था. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.

ऐश्वर्या राय बच्चन से माफी मांगना चाहते हैं इमरान हाशमी

इमरान के इस कमेंट पर लोग काफी नाराज हुए थे. अब एक्टर ने लल्लनटॉप संग ​बात करते हुए कहा कि वह अपने कमेंट को लेकर काफी शर्मिंदा हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन उनका बयान अपमानजनक हो गया था. उनका कहना कुछ और चाह रहे थे और सोशल मीडिया पर कुछ और ही दिखकर आया. उन्होंने यह भी बताया कि हमारी संस्कृति में लोग बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं और लोग बहुत संवेदनशील हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने शेयर किया कि चैट शो में बोली गई बातें सिर्फ एक मजाक था, लेकिन आज का समाज ऐसा हो गया है कि कोई भी इस प्रकार के आंसर नहीं दे सकता है.

Also Read- Cannes 2024: टूटे हाथ के बावजूद रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने लूटी लाइमलाइट, ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर

Also Read- What The Hell Navya: क्या नव्या नवेली के शो पर आएंगी ऐश्वर्या राय, जानिए अमिताभ बच्चन की नातिन का जवाब

ऐश्वर्या राय बच्चन से कभी नहीं मिले हैं इमरान हाशमी

उन्होंने कहा कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और ‘हम दिल दे चुके सनम’ के दौरान वह उन्हें देखने के लिए तीन घंटे तक उनकी वैनिटी वैन के बाहर खड़े रहे थे. उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं फिल्म ‘कसूर’ की शूटिंग कर रहा था और ऐश्वर्या ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग में बिजी थी. हालांकि, वह कभी उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले, लेकिन जब भी मिलते हैं तो माफी मांगना चाहते हैं.

Also Read- अभिषेक संग शादी के बाद पहली बार ‘मिसेज बच्चन’ कहे जाने पर कैसा था ऐश्वर्या राय का रिएक्शन, यहां जानें

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel