24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dipika Kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी Saba Ibrahim

टीवी स्टार और अब यूट्यूब सेंसेशन दीपिका कक्कड़ कुछ महीने पहले ही मां बनी है. दीपिका ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसकी तसवीर वो अपने फैंस के साथ शेयर कर चुकी है. इस बीच दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपना व्लॉग पोस्ट किया, जिसमें सबा इब्राहिम रोती दिखी.

Undefined
Dipika kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी saba ibrahim 12

टीवी स्टार और अब यूट्यूब सेंसेशन दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपना व्लॉग पोस्ट किया, जिसमें सबा इब्राहिम रोती दिखी.

Undefined
Dipika kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी saba ibrahim 13

दीपिक कक्कड़ की तरह उनकी ननद सबा इब्राहिम भी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय है और व्लॉग्स बनाती है. उनके व्लॉग्स पर यूजर्स जमकर प्यार लुटाते भी है. इस बीच सबा अपने भैया-भाभी से मिलने उनके घर पर पहुंचे.

Undefined
Dipika kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी saba ibrahim 14

सबा इब्राहिम के लिए दीपिका ने खास डिश भी बनाई थी. सबा अपने भतीजे रूहान पर प्यार लुटाती है. उसके बाद दीपिका, सबा को वेडिंग एनिवर्सिरी का गिफ्ट देती है.

Undefined
Dipika kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी saba ibrahim 15

सबा इब्राहिम गिफ्ट खोलती है तो उसमें एक गुच्ची का पर्स होता है. सबा के पति को दीपिका वॉलेट गिफ्ट में देती है. बता दें कि ये तोहफा एक्ट्रेस ने उन्हें एनिवर्सिरी के लिए दिया.

Undefined
Dipika kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी saba ibrahim 16

दीपिका ने बताया कि वो सबा इब्राहिम और सनी के एनिवर्सिरी पर नहीं होंगे, इसलिए उन्होंने तोहफा पहले दे दिया. वहीं, सबा तोहफा देखकर काफी इमोशनल हो जाती है और फूट-फूटकर रोने लगती है. दीपिका उसे संभालती है.

Undefined
Dipika kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी saba ibrahim 17

अपने एक व्लॉग में अपने फैंस को उन्होंने बताया कि उन्हें लगभग 3-4 दिन पहले एक पार्सल मिला था और कैश-ऑन-डिलीवरी के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों से मैं एक अजीब चीज का अनुभव कर रही हूं और मैंने इसे क्रॉस-चेक करने के बाद आप सभी के साथ साझा करने का फैसला किया है.”

Undefined
Dipika kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी saba ibrahim 18

दीपिका ने व्लॉग में बताया कि वो रूहान और मेरे लिए ऑर्डर करती हूं, उस समय मैं व्यस्त था इसलिए मैंने भुगतान किया और पार्सल ले लिया. लेकिन जब मैंने इसे खोला, तो यह कुछ ऐसा नहीं था जो मैंने ऑर्डर किया था. पहले इसका एहसास नहीं हुआ क्योंकि नाम, पता, और यहां तक कि पार्सल पर फोन नंबर भी मेरा था.

Undefined
Dipika kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी saba ibrahim 19

उन्होंने कहा, “अगले दिन 3-4 और पार्सल आए. मैंने कहा कि यह मेरा नहीं है और उस आदमी ने कहा कि कैंसिल ओटीपी मेरे फोन पर आएगा. मैंने ओटीपी दे दिया और वह चला गया. आज फिर, 2- 3 पार्सल आए और मैंने मना कर दिया कि वे मेरे नहीं हैं और मैं ओटीपी नहीं दूंगी.”

Undefined
Dipika kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी saba ibrahim 20

शोएब जल्द ही रियलिटी शो झलक दिखला जा में दिखेंगे, जिसमें वो अपने डांस का दम दिखाएंगे. बता दें कि शोएब ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2009 में इमेजिन टीवी के शो ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ से की थी.

Undefined
Dipika kakar ने ननद को दिया इतना महंगा गिफ्ट, तोहफा देखते ही फूट-फूटकर रोने लगी saba ibrahim 21

2011 में कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का में प्रेम भारद्वाज की भूमिका निभाने के लिए इब्राहिम को सफलता और पहचान मिली. अभिनेता ने जनवरी 2019 में बटालियन 609 के साथ कामराज मिश्रा के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel