23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kasautii Zindagii Kay 2 : क्या अनुराग-प्रेरणा की होगी हैप्पी एंडिंग? कोमोलिका की हो जाएंगी मौत! जानें लेटेस्‍ट अपडेट

Kasautii Zindagii Kay 2 Last Episode: 'कसौटी जिंदगी के 2' (Kasautii Zindagii Kay 2)' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. शो जल्‍द ही ऑफ एयर होनेवाला है. इसकी एक वजह शो की गिरती टीआरपी है. टीवी पर आखिरी एपिसोड 3 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और करण पटेल (Karan Patel) ने अपना आखिरी एपिसोड शूट कर लिया हैं.

Kasautii Zindagii Kay 2 Last Episode: ‘कसौटी जिंदगी के 2′ (Kasautii Zindagii Kay 2)’ के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. शो जल्‍द ही ऑफ एयर होनेवाला है. इसकी एक वजह शो की गिरती टीआरपी है. टीवी पर आखिरी एपिसोड 3 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और करण पटेल (Karan Patel) ने अपना आखिरी एपिसोड शूट कर लिया हैं.

‘कसौटी जिंदगी के 2’ सबसे लंबे समय तक लोकप्रियता और टीआरपी हासिल करने में कामयाब रहा, लेकिन पिछले कुछ समय से आंकड़े प्रभावशाली नहीं है. ऐसे में शो मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है. स्‍पॉटब्‍वॉय ने एक विश्वसनीय सूत्र के हवाले से लिखा, शो के अंत में प्रेरणा और अनुराग की हैप्पी एंडिंग होगी. कोमालिका का किरदार निभा रहीं आमना शरीफ की मौत दिखाई जाएगी. शो खत्म होने के साथ- साथ कोमालिका का किरदार भी खत्म हो जाएगा.

शो से जुड़े एक्टर्स अपने शेड्यूल को पूरा कर रहे हैं. प्रेरणा और मिस्टर बजाज ने अपना आखिरी शॉट दे दिया है. दूसरे एक्टर्स अपना फाइनल शॉट इस हफ्ते के अंत तक शूट करेंगे. वहीं, फैंस जानने के लिए उत्सुक है कि शो के आखिरी में क्या होगा. इस खबर के बाद से फैंस लास्ट एपिसोड देखने के लिए बेताब हो जाएंगे.

Also Read: TRP Ranking: टॉप 5 में ‘कुमकुम भाग्य’, ‘द कपिल शर्मा शो’ ‘नागिन 5’ लिस्ट से गायब, नंबर 1 पर है ये सीरियल

कुछ दिन पहले स्‍पॉटब्‍वॉय के एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मेकर्स शो के टीआरपी आंकड़ों से खुश नहीं थे. इसके अलावा, पार्थ समथान के शो को छोड़ने के फैसले को चैनल के फैसले से जोड़ा गया. अब तक मेकर्स पार्थ को वापस शो में लाने की कोशिश कर रहे थे.” बता दें कि पार्थ शो में अनुराग बासु का किरदार निभाते हैं.

वहीं, मेकर्स ने कहा था कि लीड चेहरे को बदलने के बाद भी सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है और इसलिए उन्होंने शो को बंद करने का फैसला लिया था. बता दें कि इस शो में एरिका फर्नांडिस, पार्थ समथान, हिना खान और करण सिंह ग्रोवर जैसे नाम शामिल हैं.

Also Read: डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में धमाल मचाने आ रहे नेहा कक्कड़ और सनी कौशल, देखें जबरदस्त PHOTOS

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel