24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एरिका फर्नांडीस का मिस्ट्री बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने रिश्ता टूटने की वजह का किया खुलासा

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस (Erica Fernandes) अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने इस बारे में खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता क्यों तोड़ लिया.

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस (Erica Fernandes) अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने इस बारे में खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता क्यों तोड़ लिया. एरिका जो कथित तौर पर एक ऐसे शख्स को डेट कर रही थी जो इस इंडस्ट्री से नहीं जुड़े नहीं है. अब एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्होंने कभी भी उस शख्स के नाम का खुलासा सिर्फ उनके सम्मान में नहीं किया.

इस वजह से नाम का खुलासा नहीं किया

एरिका ने बॉलीवुड बबल को दिये एक इंटरव्यू में कहा, “यह एक तरह का ऑफ-ऑन रिश्ता था जो लगभग साढ़े तीन साल से था. लेकिन यह रिश्ता नहीं चला. लोग कमेंट करते हैं कि मैंने कभी इस बात का जिक्र क्यों नहीं किया कि उस वक्त मेरा बॉयफ्रेंड कौन था. क्योंकि मैंने पहले कभी किसी का नाम नहीं लिया क्योंकि वह उसके सम्मान है. आप जानते हैं, कोई नहीं चाहता कि दुनिया उनका नाम जाने या मैं किसके साथ हूं. यही सम्मान मैंने दिखाया है. ऐसा ही होना चाहिए.”

ब्रेकअप पर कही ये बात

एरिका फर्नांडीज ने ब्रेकअप के बाद की अपनी आपबीती का भी जिक्र किया और कहा कि वह समय के साथ एक मजबूत इंसान बन गई है. उन्होंने कहा, “मैं दो बार गिर चुकी हूं और मजबूत हो गयी हूं. इसने मुझे बहुत मजबूत इंसान बना दिया है. इसलिए, अगले व्यक्ति को मैं जानती हूं, अब मेरे पास कोई ऐसा शख्स नहीं होगा जो मुझे हल्के में ले.”

खुद किया था रिलेशनिशप का खुलासा

एरिका फर्नांडिस ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए दावा किया था कि वह 2020 में अपनी कसौटी जिंदगी की कोस्टार पार्थ समथान को डेट कर रही हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा था कि वह पार्थ को नहीं, बल्कि किसी ऐसे शख्स को डेट कर रही हैं, जो इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता. एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान एरिका ने अपने इस रिश्ते के बारे में भी बताया और कहा था कि वो बहुत अच्छे दोस्त हैं.

Also Read: लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शाहरुख खान संग दिख रहीं महिला कौन है? ये तसवीर चर्चा में…
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में दिखीं थी एरिका

वर्कफ्रंट की बात करें तो एरिका फर्नांडिस आखिरी बार कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के दूसरे सीजन में शाहीर शेख के साथ नजर आई थीं. शो का प्रीमियर 2021 की शुरुआत में हुआ था, लेकिन टीआरपी कारणों से उसी वर्ष ऑफ-एयर भी करना पड़ा. इसके अलावा एरिका पार्थ समथान के साथ कसौटी जिंदगी की में भी नजर आई थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel