Fact Check: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने भारत वर्सेज न्यूजीलैंड के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अहम पारी खेली. इस पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने मैदान पर अपने शानदार चौंके-छक्के से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अब क्रिकेटर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर फिर रूमर्स फैल रहे हैं.
इस हसीना संग जुड़ रहा है शुभमन गिल का नाम
लंबे समय से ऐसी अफवाहें हैं कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को शुभमन गिल डेट कर रहे हैं. हालांकि, उनके रिश्ते के बारे में कभी ऑफिशियल कुछ नहीं हुआ. अब टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है. उनकी हालिया पोस्ट ने लोगों को यह विश्वास दिला दिया है कि वह शुभमन को डेट कर रही हैं.
क्या अवनीत शुभमन को डेट कर रहे हैं शुभमन गिल
दरअसल अवनीत कौर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच देखने पहुंची थी. उन्होंने इस ट्रिप की फोटोज भी शेयर की. बस इस फोटो के बाद उनका शुभमन संग नाम जुड़ना शुरू हो गया. फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ”भाई आप भी किसी क्रिकेटर को पसंद करने लगी हो क्या.”
पहले भी अवनीत और शुभमन की तसवीर हो चुकी है वायरल
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब अवनीत कौर का नाम शुभमन के साथ संग जुड़ा हो. इससे पहले भी दोनों की एक तसवीर वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें काफी क्लोज पोज देते हुए देखा गया था. इससे पहले अवनीत के राघव शर्मा को डेट करने की अफवाह थी. एचटी के रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों डेट कर रहे हैं, लेकिन अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं करना चाहते हैं. अवनीत और शुभमन ने इन रूमर्स पर फिलहाल रिएक्ट नहीं किया है.