23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fact Check: हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल ने Pushpa 2 में निभाया था ये रोल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तसवीर

Fact Check: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 कमाई के मामले में हर दिन रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म के कई सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या ने डेब्यू किया है.

Fact Check: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. एक्शन ड्रामा में अल्लू अर्जुन और फहाद फसल के एक्शन सीक्वेंस की हर तरफ चर्चा हो रही है. हालांकि अब सोशल मीडिया पर नेटिजन्स का कहना है कि भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पाड्या के भाई क्रुणाल पंड्या ने मूवी में कैमियो किया है. आइये जानते हैं क्या है इस वायरल खबर के पीछे की सच्चाई.

क्या पुष्पा 2 में क्रुणाल पंड्या

दरअसल तारक पोनप्पा ने फिल्म में बुग्गी रेड्डी की भूमिका निभाई है, जो केंद्रीय मंत्री कोगतम वीरा प्रताप रेड्डी के भतीजे हैं. उनके खतरनाक लुक की चर्चा सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से हो रही है. हालांकि फैंस उनकी पहचान नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें लग रहा है कि ये क्रुणाल पंड्या है. सोशल मीडिया यूजर्स का मानने है कि और क्रुणाल के लुक्स काफी मिलते-जुलते हैं. एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”डीएसपी सिराज और क्रुणाल पंड्या पुष्पा 2 में बहुत अच्छे थे.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”कृणाल ने जबरदस्त एक्टिंग की है… मजा आ गया देखकर.”

बुग्गा रेड्डी बनकर चमके तारक

कन्नड़ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता तारक पोनप्पा ने पुष्पा 2 में कैमियो किया. ‘बुग्गा रेड्डी’ के किरदार में दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया. इस बीच क्रुणाल पंड्या क्रिकेट के अपने सफर में व्यस्त हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स संग दो सफल वर्षों के बाद, उन्हें हाल ही में आईपीएल 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खरीदा गया.

Also Read- Pushpa 2 Box Office Day 6: अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई में आई गिरावट, 6 दिनों में किया इतना कलेक्शन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel