Fact Check: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 को लेकर कुछ दिनों से कई खबरें सोशल मीडिया पर आ रही है. पहले खबर आई कि शो आईपीएल 2025 के बाद से फ्लोर पर आएगी. उसके बाद ये कहा जाने लगा कि इस बार नागिन में लीड रोल प्रियंका चाहर चौधरी निभाएंगी. हालांकि एक्ट्रेस ने ये क्लियर कर दिया कि वह इसका हिस्सा नहीं हैं. अब सोशल मीडिया पर एक तसवीर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा कि विवियन डीसेना नाग के रोल में दिख रहे हैं. उनका नाग लुक देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि वह ही एकता कपूर के अगले नाग होंगे. आइए आपको सच्चाई बताते हैं.
जानें क्या है वायरल हो रही तसवीर का सच
सोशल मीडिया पर नागिनवुड नाम के इंस्टाग्राम पेज ने एक फोटो पोस्ट किया है. फोटो में विवियन नाग के लुक में दिख रहे हैं. इसमें दो नागिन दिख रही है और उसमें एक प्रियंका चाहर है और दूसरी चाहत पांडे. एक और तसवीर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि विवियन ही नागिन 7 में लीड रोल में दिखेंगे. हालांकि आपको बता दें कि ये फोटो एडिट करके बनाया गया है और फेक है. अभी तक नागिन 7 के लिए मेकर्स ने कोई भी नाम कंफर्म नहीं किया है. फैंस को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
प्रियंका चाहर चौधरी नहीं बनेगी नागिन
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में नागिन 7 के लिए प्रियंका चाहर चौधरी का नाम कंफर्म बताया जा रहा था. प्रियंका ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए ये साफ कर दिया था कि वह नागिन 7 में काम नहीं कर रही. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि ये सिर्फ अफवाह है और वह इसका हिस्सा नहीं है. साथ ही उन्होंने फैंस को बताया कि वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बिजी है. बता दें कि एक्ट्रेस बिग बॉस 16 के बाद से काफी लोकप्रिय हुई थी.
यह भी पढ़ें– Naagin 7: एकता कपूर के शो में नागिन नहीं बनेंगी प्रियंका चाहर चौधरी, कहा- सच कहूं तो मुझे…