अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में इन दिनों बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. अनुपमा के बाद से गौरव की लोकप्रियता काफी बढ़ीं है. शो में फैंस उन्हें पसंद कर रहे हैं. हालांकि एक एपिसोड के दौरान एक्टर ने बताया कि उन्हें कलर ब्लाइंडनेस है. इसपर फराह खान ने ऐसा कुछ कहा, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.
क्या सच में फराह खान ने गौरव खन्ना का उड़ाया मजाक?
दरअसल, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान गौरव खन्ना ने जज विकास खन्ना, रणवीर बरार और फराह खान के सामने एक डिश रखी. हालांकि डिश की प्लेटिंग और कलर बैलेंस उन्हें पसंद नहीं आया. जिसके बाद एक्टर ने जजेस के सामने रिवील किया और बताया कि, “कुछ लोग जानते हैं कि मुझे कलर ब्लाइंडनेस की समस्या है.” ये सुनकर सारे जजेस शॉक्ड हो गए. इसके बाद फराह ने आश्चर्य से कहा, “क्या बकवास है.” फराह ने गौरव से विकास की जैकेट का रंग बताने को कहा. उन्होंने विकास की ऑरेंज रंग की जैकेट की ओर इशारा करते हुए एक्टर से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि जैकेट का कलर ब्लू है. हालांकि शो का ये सेंगमेट वायरल हो गया और सोशल मीडिया यूजर्स फराह को ट्रोल करने लगे.
यूजर्स ने किया फराह खान को ट्रोल
सोशल मीडिया पर नेटिजन्स फराह खान की इस हरकत पर काफी नाराज हो गए. एक मीडिया यूजर ने लिखा, “वह बहुत असंवेदनशील है. एक यूजर ने लिखा, ”मैं फराह से इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकता.” एक यूजर ने लिखा,”फराह खान को किसी भी रियलिटी शो में जज बनने से पहले कुछ मैनर्स सीखने की जरूरत है. कोई इतना असंवेदनशील हो सकता है. बता दें कि गौरव खन्ना सीरियल अनुपमा में अनुज का रोल निभाते थे. हालांकि उनका किरदार खत्म हो गया है.