22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Farhan Akhtar ने कन्फर्म की ये दो बड़ी फिल्में, डॉन 3 को लेकर किया बड़ा खुलासा

Farhan Akhtar Upcoming Films: फरहान अख्तर ने कन्फर्म की अपनी आगामी दो फिल्में, डॉन 3 को लेकर किया ये बड़ा खुलासा.

फरहान अख्तर फिल्म लक्ष्य की रिलीज को दो दशक पूरा होने पर शानदार पार्टी दी थी. 20 साल पहले 18 जून 2004 को यह फिल्म रिलीज हुई थी. इस मूवी को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था. इसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे. इसी बात के लिए एक खास सेलिब्रेशन पार्टी रखी गई थी. पार्टी में फरहान और उनके प्रोड्यूसर पार्टनर रितेश सिधवानी ने पिंकविला से खास बातचीत की. अख्तर ने खुलासा किया कि वह डॉन 3 और जी ले जरा जैसी बेमिसाल फिल्में जल्द ही लाने वाले हैं. उन्होंने ये भी कन्फर्म कर दिया है कि इन फिल्मों का निर्देशन भी वह खुद ही करेंगे.

फरहान ने आखिरी बार 2012 में डॉन 2 में शाहरुख खान को निर्देशित किया था. अपनी आगामी योजना के बारे में बताते हुए फरहान ने कहा, “हम अगले साल डॉन 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. इसकी वास्तव में प्रतीक्षा की जा रही है. हमने जी ले जरा की भी घोषणा की है, इसलिए यह एक और फिल्म है, जिसका निर्देशन मैं करूंगा. मुझे किसी फिल्म का निर्देशन किए काफी समय हो गया है और मैं इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि मुझे कुछ अद्भुत फिल्मों का हिस्सा बनने में मजा आया. मुझे इन फिल्मों का निर्देशन करने की बहुत तीव्र इच्छा होती है.”

लोगों को डॉन 3 का बेसब्री से इंतजार

डॉन एक ऐसी फिल्म थी, जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. 2012 में आई डॉन 2 के बाद अब लोग दोबारा से बड़े परदे पर डॉन 3 में शाहरुख खान की जगह लेते रणवीर सिंह और फरहान अख्तर की जोड़ी को देखने के लिए बेकरार हैं. फरहान अख्तर के इस फिल्म को कन्फर्म करने के बाद फैंस में काफी ज्यादा खुशी का माहौल है और सभी इस जोड़ी के जादू को देखने के लिए बेकरार हैं.

Also Read: Mirzapur Season 3 Trailer: सत्ता की लड़ाई इस बार होगी खूनी गुड्डू भैया का खतरनाक अवतार… पंकज त्रिपाठी ने ट्रेलर में डाली जान

डॉन 3 के बाद आएगी जी ले जरा

फरहान अख्तर ने अपने इंटरव्यू में ये साफ कह दिया है कि 2025 में वह डॉन 3 की शूटिंग करेंगे और उसके बाद ही वह अपनी अगली फिल्म जी ले जरा के बारे में जानकारियां सामने लाएंगे. बात करें अगर स्टार कास्ट की तो अब तक इसकी औपचारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन डॉन 3 रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की मौजूदगी तय है. अब उनके साथ उनकी सह अभिनेत्री कौन होगी, इस बात का सभी को इंतजार है.

Also Read: Kota Factory Season 3 Review: जीतू भईया लेकर आए हैं इमोशंस का रोलर कोस्टर, जानते हैं यूजर्स को कैसी लगी सीरीज

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel