Friday OTT Releases: बारिश और बिंज-वॉचिंग का रिश्ता बड़ा खास होता है. जब बाहर आसमान बरस रहा हो और आपके हाथ में एक गरम चाय की प्याली हो, तब बस जरूरत होती है एक शानदार शो या फिल्म की जो दिल और दिमाग को पूरी तरह से भिगो दे. ऐसे में 11 जुलाई, शुक्रवार को OTT प्लेटफॉर्म्स पर कुछ ऐसी ही कहानियां आ रही हैं, जो आपको थ्रिलर से लेकर रोमांस, सोशल ड्रामा और नॉस्टैल्जिया तक हर मूड का स्वाद देंगी. आइए बताते हैं पूरी लिस्ट.
Special Ops 2
Platform: JioCinema/Hotstar
Release Date: 11 जुलाई
Genre: साइबर थ्रिलर
स्पेशल ऑप्स 2 में के के मेनन इस बार डिजिटल खतरों के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे. यह सीरीज दर्शाती है कि कैसे आज का आतंकवाद इंटरनेट के जरिए पनप रहा है और उससे निपटना कितना चुनौतीपूर्ण हो गया है.
Aap Jaisa Koi
Platform: Netflix
Release Date: 11 जुलाई
Genre: रोमांटिक कॉमेडी
एक 40 वर्षीय परंपरावादी पुरुष (आर माधवन) और एक बेबाक महिला (फातिमा सना शेख) की टकराहट कैसे धीरे-धीरे एक खूबसूरत मोहब्बत में बदलती है, ये फिल्म उसी को दर्शाती है. यह कहानी उन लोगों को छूती है जो उम्र के किसी भी पड़ाव पर प्यार में विश्वास करते हैं. मॉनसून इवनिंग के लिए एक परफेक्ट वॉच.
Narivetta
Platform: SonyLIV
Release Date: 11 जुलाई
Genre: सोशल-थ्रिलर (मलयालम)
टोविनो थॉमस स्टारर यह मलयालम फिल्म एक गंभीर विषय पर बात करती है कि कैसे सत्ता और समाज की संरचनाएं आम लोगों को प्रभावित करती हैं.
बारिश की एक ठंडी रात में, यह फिल्म आपकी सोच को झकझोर देगी.
Jaws @ 50: The Definitive Inside Story
Platform: JioCinema/Hotstar
Release Date: 11 जुलाई
Genre: डॉक्यूमेंट्री
‘Jaws’ को 50 साल पूरे हो चुके हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में आपको उस फिल्म के निर्माण की झलक मिलती है, जिसने हॉलीवुड को हमेशा के लिए बदल दिया. फिल्म के पीछे की कहानियां, संघर्ष और शानदार क्राफ्टिंग को दिखाने वाली यह डॉक्यूमेंट्री सिनेमाफाइल्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं.
यह भी पढ़े: Maalik में अपने गैंगस्टर किरदार पर राजकुमार राव ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आपको सोचने पर मजबूर करे…