24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT Releases: वीकेंड होगा सुपरहिट, इस शुक्रवार OTT पर आ रही हैं ये जबरदस्त फिल्में- वेब सीरीज, देखें लिस्ट

Friday OTT Releases: घर बैठे मनोरंजन का मजा लेने के लिए यह शुक्रवार आपके लिए एक परफेक्ट वॉचलिस्ट लेकर आ रहा है. तो चलिए, जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं.

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार ओटीटी पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो हर तरह के दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं. एक्शन और थ्रिलर के शौकीनों के लिए दमदार कहानियां हैं, रोमांस पसंद करने वालों के लिए दिल छू लेने वाली फिल्में हैं और कॉमेडी लवर्स के लिए फुल ऑन एंटरटेनमेंट मौजूद है. इसके अलावा कुछ मोस्ट अवेटेड सीरीज अपने नए सीजन के साथ लौट रही हैं, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा देंगी. अगर आप अपने वीकेंड को एंटरटेनिंग बनाना चाहते हैं, तो इस हफ्ते की ये रिलीज़ आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

चमक सीजन 2

‘चमक’ का दूसरा सीजन, ‘चमक: द कन्क्लूजन’ 4 अप्रैल 2025 को सोनीलिव पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. यह एक म्यूजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है जो युवा रैपर काला (परमवीर सिंह चीमा) की कहानी को आगे बढ़ाती है. कहानी में काला अपने पिता तारा सिंह की हत्या के पीछे की सच्चाई उजागर करने और बदला लेने के लिए पंजाब लौटता है.

टेस्ट

‘टेस्ट’ एक अपकमिंग तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म क्रिकेट की पृष्ठभूमि में तीन व्यक्तियों के जीवन में आने वाले महत्वपूर्ण मोड़ों और उनके द्वारा लिए गए निर्णयों की कहानी प्रस्तुत करती है. निर्देशक एस शशिकांत के निर्देशन में बनी यह फिल्म 4 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह फिल्म तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में भी उपलब्ध होगी, जिससे दर्शक अपनी पसंदीदा भाषा में इसे देख सकते हैं.

कर्मा

‘कर्मा’ एक कोरियाई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जो छह लोगों की आपस में जुड़ी कहानियों को दिखाती है, जहां एक अप्रत्याशित घटना उनके जीवन को पूरी तरह बदल देती है. इसमें सस्पेंस, ट्विस्ट और इमोशंस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा. अगर आप कोरियन ड्रामा के फैन हैं, तो यह सीरीज आपके लिए परफेक्ट है. इसे 4 अप्रैल 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-  Raid 2 Update: स्त्री 2′ की इस एक्ट्रेस की हुई अजय देवगन की ‘रेड 2’में एंट्री, यो यो हनी सिंह लगाएंगे जबरदस्त तड़का, डिटेल्स

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel