27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT Releases: साल का आखिरी वीकेंड होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, रिलीज हुई हैं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज

Friday OTT Releases: इस साल का आखिरी शुक्रवार आ गया है. मतलब वीकेंड शुरू हो चुके हैं. ऐसे में अगर आप अपनी छुट्टियों को धमाकेदार बनाना चाहते हैं, तो ओटीटी पर एक्शन थ्रिलर से लेकर रोमांटिक मूवीज और वेब सीरीज को जरूर एंजॉय करें.

Friday OTT Releases: क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक का माहौल काफी खुशनुमा रहता है. लोग पार्टीज करते हैं और अपने लव वन्स के साथ घूमने जाते हैं. अगर आप इस वीकेंड में कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो ओटीटी इस वीक कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. जिसे आप एंजॉय कर सकते हैं. लिस्ट में पुष्पा 2 से लेकर बेबी जॉन, सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 शामिल है. इन नई रिलीज को आप थियेटर से लेकर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में धुआंधार कमाई करने के बाद ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं. अनीस बज्मी की ओर से निर्देशित यह फिल्म रूहान रंधावा (रूह बाबा) की कहानी पर आधारित है, जिसमें वह मंजुलिका से भिड़ता है और उनकी सच्चाई बाहर लाता है.

सिंघम अगेन

अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण स्टारर सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अगर अभी तक आपने कॉप ड्रामा नहीं देखा है, तो वीकेंड पर अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे जरूर एंजॉय करें.

योर फॉल्ट

स्पैनिश रोमांटिक फिल्म योर फॉल्ट दो युवाओं के जीवन पर आधारित है. उनका रिश्ता काफी मजबूत होता है, लेकिन जब वह कॉलेज जाते हैं, तो लाइफ बदलती जाती है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

आरआरआर (बिहाइंड और बियॉन्ड)

रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर पर बेस्ड एक डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें भारतीय सिनेमा के इतिहास को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है.

खोज: परछाइयों के उस पार

सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में अनुप्रिया गोयनका और शारिब हाशमी मुख्य भूमिका में हैं. कहानी वेद की है, जो अपनी लापता पत्नी मीरा को खोजने के मिशन पर निकलता है. इसे जी5 पर देखा जा सकता है.

डॉक्टर्स

शरद केलकर और हरलीन सेठी की मुख्य भूमिका वाली यह मेडिकल-ड्रामा वेब सीरीज डॉक्टरों की दुनिया में आपको लेकर जाएगी. इसमें दिखाया गया है कि डॉक्टर अपनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में किन चुनौतियों का सामने करते हैं. इसे जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 OTT: इस दिन ओटीटी पर रूह बाबा और मंजुलिका से होगी मुलाकात, घर बैठे कर सकेंगे एंजॉय

यह भी पढ़ें- Singham Again OTT: अवनी को कैसे बचाएगा बाजीराव सिंघम, अब ओटीटी पर कॉप ड्रामा को कर सकते हैं एंजॉय

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel