27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार नहीं होंगे बोर… अगर देख लेंगे ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज

Friday OTT Releases: वीकेंड का ओटीटी लवर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस हफ्ते बारिश की वजह से अगर आपका भी बाहर जाने का कोई प्लान नहीं है, तो नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नई फिल्में और वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं.

Friday OTT Releases: एक बार फिर वीकेंड आ चुका है और ओटीटी लवर्स धांसू फिल्में और वेब सीरीज देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लिस्ट में फॉरगेट यू नॉट, एक दिल को छू लेने वाली चीनी ड्रामा; फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन, एक मनोरंजक स्लेशर मूवी इनहेरिटेंस और कई एक्शन थ्रिलर शामिल है. इसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय किया जा सकता है.

फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन

नॉवल द प्रोम क्वीन पर आधारित, यह अपकमिंग स्लेशर मूवी शैडीसाइड हाई की ‘इट’ गर्ल्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्रोम क्वीन के खिताब को जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं. स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें इंडिया फाउलर, सुजाना सोन, फिना स्ट्राजा और डेविड इकोनो जैसे कलाकार हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

फॉरगेट यू नॉट

यह दिल को छू लेने वाला चीनी नाटक ले-ले नामक एक विवाहित महिला के जीवन पर आधारित है, जो अपने पति के साथ वैवाहिक समस्याओं और अपने पिता के साथ जटिल समीकरण से निपटते हुए जीवन में आगे बढ़ती है.

फाइंड द फर्जी

फाइंड द फर्जी एक रियलिटी शो है, जिसे सोशल मीडिया क्रिएटर और आरजे करिश्मा गंगवाल होस्ट करेंगी. हर एपिसोड में पांच अजनबियों को एक कमरे में रखा जाता है, जिन्हें उनमें से एक धोखेबाज का पर्दाफाश करने का काम सौंपा जाता है, लेकिन यहां ट्विस्ट है. जिसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

एयर फोर्स एलीट: थंडरबर्ड्स

यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म संयुक्त राज्य वायु सेना की एक अत्यंत प्रतिष्ठित शाखा – एयर डेमोन्स्ट्रेशन स्क्वाड्रन के सीन्स के पीछे जाएगी. ये पायलट देश भर में यात्रा करते हैं, उन्हें सैन्य विमानों में चुनौतीपूर्ण और जटिल हवाई मिशनों का काम सौंपा जाता है.

बिग माउथ सीजन 8

बिग माउथ, एक एनिमेटेड आने वाली उम्र का सिटकॉम है, जिसे नेटफ्लिक्स के लिए एंड्रयू गोल्डबर्ग, निक क्रोल, मार्क लेविन और जेनिफर फ्लैकेट ने बनाया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: सास जया बच्चन की बातें सुन ऐश्वर्या राय बच्चन की आंखे भर आईं, वायरल वीडियो में बिग बी भी भावुक

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel