23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार को ओटीटी पर मचेगा तहलका, देखने मिलेंगी ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज

Friday OTT Releases: वीकेंड आने ही वाला है. ऐसे में ओटीटी लवर्स अभी से ही नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्मों को वॉच लिस्ट में शामिल करने के लिए बेकरार हैं. अगर आप भी इस हफ्ते घर पर चिल करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ धांसू शोज के नाम बताएंगे, जिसे आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार ओटीटी पर कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज प्रीमियर के लिए तैयार हैं. इसमें आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा और आप टीवी स्क्रीन से लास्ट तक चिपके रहेंगे. इसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियोहॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं.

अनसीन सीजन 2

अनसीन एक साउथ अफ्रीकी क्राइम थ्रिलर है, जो तुर्की सीरीज फातमा से प्रेरित है. इसमें गेल माबलाने, वाल्डेमर शुल्ट्ज और डिनो लैंगा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी घर की सफाई करने वाली महिला पर बेस्ड है, जो अपने पति की तलाश करती है. इस नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है.

कुल

जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली सीरीज बिलकानेर में एक खंडित शाही वंश की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां कुलपिता चंद्रप्रताप की हत्या से भ्रम, विश्वासघात और लंबे समय से दबे रहस्यों की एक सीरीज शुरू होती है. इसमें निमरत कौर, रिधि डोगरा और अमोल पाराशर प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

सिस्टर मिडनाइट

सिस्टर मिडनाइट का निर्देशन करण कंधारी ने किया है. फिल्म का प्रीमियर कान्स डायरेक्टर्स फोर्टनाइट में हुआ था. इसमें राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं. निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर सिस्टर मिडनाइट का पहला लुक शेयर किया और लिखा, “सिस्टर मिडनाइट के आधिकारिक यूएस टैक्सी ड्राइवर से प्रेरित पोस्टर पर पहली नजर.” इसे ट्यूबी पर देखा जा सकता है.

बैड बॉय

नेटफ्लिक्स बैड बॉय के प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीरीज को रॉन लेशेम और फिल्ममेकर हैगर बेन एशर ने बनाया है. वहीं निर्देशन बेन एशर ने किया है. यह वास्तविक जीवन की घटनाओं पर बेस्ड है.

ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स

छह एपिसोड की यह डॉक्यूमेंट्री थ्रिलर डेनियल गैरी नामक एक खोजी पत्रकार की कहानी है, जो एक रहस्यमयी युवक से जुड़ी हत्याओं की एक सीरीज की गहराई से पड़ताल करता है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, गैरी ऐसे रहस्यों को उजागर करता है, जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा. इसे सोनी लिव पर एंजॉय करें.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, पहले दिन छापे इतने नोट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel