24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट, रिलीज हो रही हैं ये 7 फिल्में और वेब सीरीज

Friday OTT Releases: शुक्रवार के दिन कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जो आपके वीकेंड को मजेदार बना देगी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो से लेकर नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Friday OTT Releases: वीकेंड आने वाला है. ऐसे में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार और जियो सिनेमा पर कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जो आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज देगा. इसमें आपको एक्शन से लेकर रोमांस और थ्रिलर सबकुछ मिलेगा. लिस्ट में अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 से लेकर द स्टोरीटेलर और द रिक्रूट शामिल है.

पुष्पा 2

सुकुमार की ओर से निर्देशित पुष्पा 2: द रूल, साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया. तेलुगु एक्शन ड्रामा में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म पुष्पा: द राइज का सीक्वल है और चंदन तस्कर पुष्पा राज पर आधारित है, क्योंकि उसे एसपी भंवर सिंह शेखावत आईपीएस सहित दुश्मनों के विरोध का सामना करना पड़ता है. मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. अगर अभी तक आपने नहीं देखी है, तो जरूर एंजॉय करें.

द स्टोरीटेलर

द स्टोरीटेलर, ओरिजनलिटी वर्सेज प्लेगरिज्म के बारे में सत्यजीत रे की शॉर्ट स्टोरी “गोलपो बोलिये तारिणी खुरो” पर आधारित है. अनंत नारायण महादेवन की फिल्म की कहानी एक कहानीकार और अनिद्रा से जूझ रहे एक अमीर व्यापारी के बीच एक अप्रत्याशित समझौते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे दर्शक डिज्नी+हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते हैं.

द रिक्रूट

पॉपुलर नेटफ्लिक्स जासूसी सीरीज ‘द रिक्रूट’ के सीजन 2 में, नोआ सेंटीनो सीआईए वकील ओवेन हेंड्रिक्स के रूप में लौट आए हैं. यह सीजन साउथ कोरिया में उनके संघर्षों पर ध्यान केंद्रित करता है. छह-एपिसोड की इस सीरीज में आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा.

द सीक्रेट ऑफ द शिलेडर्स

‘द सीक्रेट ऑफ द शिलेडर्स’ डॉ. प्रकाश कोयाडे की किताब ‘प्रतिपाशचंद्र’ पर आधारित है. सीरीज में राजीव खंडेलवाल, गौरव अमलानी साई ताम्हणकर और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिका में हैं. वेब सीरीज गुप्त समाज छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित एक छिपे हुए खजाने को उजागर करता है. इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

आइडेंटिटी

आइडेंटिटी एक मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें टोविनो थॉमस, त्रिशा कृष्णा, विनय राय, शम्मी थिलाकन, अजु वर्गीस और अर्चना कवि मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक स्केच कलाकार और पुलिसकर्मी पर बेस्ड है. मूवी 31 जनवरी को जी5 पर रिलीज होगी.

द स्नो गर्ल सीजन 2

द स्नो गर्ल सीजन 2 एक स्पैनिश थ्रिलर सीरीज है, जो जेवियर कैस्टिलो के उपन्यास ‘एल जुएगो डेल अल्मा’ पर आधारित है, जिसमें मिलिना स्मिट, जोस कोरोनाडो और ऐक्सा विलाग्रान मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज हो रही हैं ये 7 फिल्में और वेब सीरीज

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel