23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार होगी एंटरटेनमेंट की बारिश, एक साथ रिलीज होगी ये नई फिल्में और वेब सीरीज

Friday OTT Releases: इस शुक्रवार धमाल मचाने कई जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं, जिसमे एक्शन, कॉमेडी और थ्रिलर का तड़का होगा. लिस्ट में स्काई फोर्स से लेकर लिटिल साइबेरिया शामिल है.

Friday OTT Releases: शुक्रवार का दिन ओटीटी प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जो आपको जबरदस्त एंटरटेनमेंट के साथ एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और ड्रामा का मजा भी चखाएगी. लिस्ट में स्काई फोर्स से लेकर खाकी: द बंगाल चैप्टर, लिटिल साइबेरिया और ड्रैगन शामिल है.

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स 21 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर टी. विजय (वीर पहाड़िया) और विंग कमांडर के. ओ. आहूजा (अक्षय कुमार) की कहानी दिखाई गई है, जो पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर ऐतिहासिक हमला करते हैं.

रिवेलेशन्स

नेटफ्लिक्स इस वीक आपको जबरदस्त कोरियाई ड्रामा रिवेलेशन्स भी देखने को मिलेगा. कहानी एक पादरी की है, जो जासूस के साथ मिलकर एक लापता व्यक्ति को ढूढ़ने का प्रयास करते है. जांच के दौरान, वे खतरनाक रास्तों पर चलते हैं. इसे 21 मार्च 2025 से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?

कन्नेड़ा

कन्नेड़ा एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें परमिश वर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इसकी कहानी निम्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 1984 के सिख विरोधी दंगों की क्रूरता से बचकर कनाडा में एक बेहतर जीवन की उम्मीद में बस जाता है. सीरीज 21 मार्च 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

ड्रैगन

अश्वथ मरिमुथु की ओर से निर्देशित ड्रैगन में प्रदीप रंगनाथन मुख्य भूमिका में हैं. तमिल फिल्म प्रदीप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक प्रतिभाशाली कंप्यूटर साइंस का छात्र है. फिल्म 21 मार्च 2025 से नेटफ्लिक्स पर तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

लिटिल साइबेरिया

लिटिल साइबेरिया नेटफ्लिक्स की पहली फिनिश फीचर फिल्म है. यह एक धर्मनिष्ठ पादरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने छोटे से शहर में उल्कापिंड के गिरने के बाद अपने विश्वास पर सवाल उठाने लगता है. यह फिल्म 21 मार्च 2025 को रिलीज होगी.

खाकी: द बंगाल चैप्टर

खाकी: द बंगाल चैप्टर एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. कहानी आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा की है, जो कोलकाता में बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं. यह सीरीज 20 मार्च 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

ऑफिसर ऑन ड्यूटी

ऑफिसर ऑन ड्यूटी एक मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कुंचाको बोबन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 20 मार्च 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. दर्शक इसे मलयालम, हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel