23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT Releases: होली की छुट्टियों में मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज, रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-वेब सीरीज

Friday OTT Releases: इस वीक के पिटारे में एक्शन, कॉमेडी, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर कई नई रिलीज फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेगी. इसमें बी हैप्पी, एजेंट और द व्हील ऑफ टाइम जैसी कई सीरीज शामिल है.

Friday OTT Releases: इस वीकेंड होली का धमाकेदार त्योहार है. ऐसे में आपरंगों संग खेलने के बाद इन नई रिलीज धांसू फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. एक्शन, थ्रिलर, रोमांस, ड्रामा और साइंस-फिक्शन से भरपूर ये नई पेशकशें दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हैं.

बी हैप्पी

बी हैप्पी एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जिसमें शिव रस्तोगी (अभिषेक बच्चन), जो एक सिंगल फादर हैं और अपनी बेटी धारा (इनायत वर्मा) के सपनों को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. धारा का सपना है कि वह इंडिया के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करे, लेकिन इस सफर में उन्हें समाज की उम्मीदों और निजी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ये फिल्म 15 मार्च 2025 को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.

द वील ऑफ टाइम: सीजन 3

द वील ऑफ टाइम सीजन 3 आपके स्क्रीन पर वापसी कर रहा है और इस बार कहानी और भी गहरी और रोमांचक होने वाली है. इसे आप 14 मार्च 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

एजेंट

एजेंट एक दमदार तेलुगु स्पाई थ्रिलर है, जो आपको जासूसी, खतरों और जबरदस्त एक्शन की दुनिया में ले जाती है. कहानी रिकी (अखिल अक्किनेनी) की है, जो एक बेखौफ और अनप्रेडिक्टेबल ऑपरेटिव है, जिसकी अनोखी तरकीबें उसे कई बार मुश्किलों में डाल देती हैं. जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एजेंट 13 मार्च 2025 से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी, तो तैयार हो जाइए इस रोमांचक सफर के लिए!

द इलेक्ट्रिक स्टेट

द इलेक्ट्रिक स्टेट एक रोमांचक साइ-फाई एडवेंचर है, जिसमें मिली बॉबी ब्राउन एक किशोरी की भूमिका में हैं, जो अपने लापता भाई की तलाश में एक रोबोट साथी के साथ सफर पर निकलती है. रुसो ब्रदर्स की ओर से निर्देशित इस फिल्म में के हुई क्वान, जेसन अलेक्जेंडर और गियानकार्लो एस्पोसिटो नजर आयंगे. द इलेक्ट्रिक स्टेट 15 मार्च 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

लव इज ब्लाइंड: स्वीडन सीजन 2

लव इज ब्लाइंड: स्वीडन सीजन 2 एक बार फिर प्यार को नए नजरिए से देखने का मौका दे रहा है. जेसिका अल्मेनेस की ओर से होस्ट किए गए इस शो में स्वीडिश सिंगल्स बिना एक-दूसरे को देखे, सिर्फ दिल से जुड़ने की कोशिश करेंगे. सीरीज को 12 मार्च 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा,

वनवास

नाना पाटेकर और गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास भी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. मूवी को 14 मार्च यानी होली वीकेंड से जी5 पर देखा जा सकता है. वनवास एक बुजुर्ग विधुर की कहानी है, जो अभी भी अपनी पत्नी की मृत्यु का शोक मना रहा है .

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel