Friday OTT Releases: सिनेमा लवर्स शुक्रवार आते ही एक्साइटेड हो जाते हैं क्योंकि इस दिन कई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने ओटीटी पर स्ट्रीम होती हैं. ऐसे में अगर आप भी गूगल बाबा से पूछ-पूछकर थक गए हैं कि इस फ्राइडे कौन-कौनसी हिंदी फिल्में-सीरीज ओटीटी के पिटारे से बाहर निकलने वाली हैं, तो आज हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं कि किस फिल्म या सीरीज को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. इनमें खुशी कपूर-इब्राहिम अली की रोमांटिक फिल्म ‘नादानियां’ से लेकर नागा चैतन्य की इमोशनल ड्रामा ‘थंडेल’ शामिल है.
नादानियां (Nadaaniyan)
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
बॉलीवुड के दो पॉपुलर स्टार किड्स खुशी कपूर और इब्राहीम अली खान की रोमांटिक फिल्म ‘नादानियां’ इस शुक्रवार 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में SRK की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का आइकॉनिक सीन देखने को मिलेगा, जिसमें आर्चना पूरन सिंह अपने मिस ब्रिगांजा के किरदार से तीन दशकों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी. इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान एक्टिंग डेब्यू करेंगे.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
द वेकिंग ऑफ ए नेशन (The Waking of a Nation)
कहां देखें- SonyLIV
द वेकिंग ऑफ ए नेशन की कहानी स्वतंत्रता के पहले जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में तारुक रैना हैं. इसे राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है.
दोपहिया (Dupahiya)
कहां देखें- प्राइम वीडियो
पंचायत वेब सीरीज जैसी ग्रामीण जीवन पर केंद्रित है वेब सीरीज ‘दोपहिया’. यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसकी कहानी आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देगी. सीरीज एक काल्पनिक गांव ‘धड़कपुर’ में सेट है, जिसे ‘बिहार का बेल्जियम’ भी कहा जाता है. यह 25 सालों से एक अपराध-मुक्त गांव है, जहां एक मोटरसाइकिल की चोरी खलबली मचा देती है.
रेखाचित्रम (Rekhachithram)
कहां देखें- सोनी लिव
अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर देखना पसंद है, तो लिस्ट में आपके लिए रेखाचित्रम भी है. इस फिल्म में आसिफ अली और अनस्वरा राजन लीड रोल में हैं. इस मलयालम थ्रिलर फिल्म की कहानी एक पुलिस के सुसाइड केस की जांच पर केंद्रित है.
थंडेल (Thandel)
कहां देखें- नेटफ्लिक्स
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की थंडेल की कहानी श्रीकाकुलम के मछुआरों से जुड़ी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. चंदू मोंडेती की इस फिल्म में आपको प्यार, अलगाव, इमोशन और ड्रामा का एक बेहतरीन मेल देखने को मिलेगा.