27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friday OTT Releases: जून के दूसरे हफ्ते में भी होगी एंटरटेनमेंट की बारिश, रिलीज हुई ये धांसू वेब सीरीज-फिल्में

Friday OTT Releases: वीकेंड फाइनली आ चुका है और इस हफ्ते भी कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी. इसमें आपको ऐतिहासिक ड्रामा से लेकर जबरदस्त थ्रिलर मिलेगा. लिस्ट में देखिए... आप क्या देख सकते हैं.

Friday OTT Releases: ओटीटी लवर्स शुक्रवार आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि इस दिन नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार, सोनी लिव जैसे अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है, जो एंटरटेनमेंट का डबल डोज देते हैं. इस हफ्ते अगर आप हाउसफुल 5 देखने के मुड में नहीं है, तो केसरी चैप्टर 2 और जैसे ड्रामा को घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.

Kesari Chapter 2

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2 इस वीकेंड पर आप घर में एंजॉय कर सकते हैं. ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. फिल्म साल 2019 की केसरी का सीक्वल है और यह रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब, द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है. अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो एक प्रसिद्ध भारतीय बैरिस्टर हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड में ब्रिटिश साम्राज्य की संलिप्तता के लिए उनसे लोहा लिया था.

Alappuzha Gymkhana- SonyLIV

अलाप्पुझा जिमखाना एक रोमांचक खेल ड्रामा है, जो यंग एडल्ट के एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खेल कोटा के माध्यम से कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए पेशेवर मुक्केबाजी करना शुरू करते हैं. हालांकि, उनका यह निर्णय उन्हें एक जटिल स्थिति में डाल देता है. इसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है.

Kings of Jo’Burg Season 3 – Netflix

किंग्स ऑफ जो’बर्ग का आगामी सीजन वेरोनिका मासिरे (कॉनी फर्ग्यूसन द्वारा अभिनीत) पर आधारित है, जो जोहान्सबर्ग में अपने परिवार के अपराध व्यवसाय को संभालते हुए पारिवारिक अभिशाप और राजगद्दी विरासत में पाती है. यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

Subham – JioHotstar

सामंथा रूथ प्रभु के प्रोडक्शन हाउस की ओर से निर्मित यह हॉरर कॉमेडी फिल्म उन विवाहित पुरुषों के जीवन पर आधारित है, जो तब एक साथ आ जाते हैं, जब उनकी पत्नियां एक टेलीविजन शो में व्यस्त हो जाती हैं. इसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

In Transit – Amazon Prime Video

चार भागों वाली यह डॉक्यूमेंट्री नौ व्यक्तियों की यात्रा को दर्शाती है, जिसमें वे ट्रांसजेंडर स्पेक्ट्रम में प्रेम, पहचान और चुनौतियों का सामना करते हैं.

Rana Naidu Season 2 – Netflix

राणा नायडू अमेरिकी क्राइम थ्रिलर रे डोनोवन का हिंदी रीमेक है. नए सीजन में राणा नायडू की कहानी दिखाई गई है, जो अमीर लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाला एक व्यक्ति है, जो रिटायर होने से पहले एक आखिरी नौकरी के लिए अपने अलग हुए पिता के साथ एक अप्रत्याशित गठबंधन बनाता है. वेंकटेश दग्गुबाती, राणा दग्गुबाती और अर्जुन रामपाल इस मनोरंजक ड्रामा के मुख्य कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें- The Bengal Files Teaser Review: विस्फोटक अतीत फिर आएगा सामने, दुर्गा मां की जलती तसवीर है सबूत, धांसू टीजर आउट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel