Friday OTT Releases: एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए यह शुक्रवार बेहद खास होने वाला है. इस हफ्ते न सिर्फ ओटीटी पर, बल्कि थिएटर्स में भी ऐसी फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं, जिनका इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे थे. ये फिल्में न सिर्फ आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी, बल्कि आपके मनोरंजन को दोगुना भी कर देगी. इसमें ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ से लेकर बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चुम दरांग की हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज ‘खौफ’ शामिल है. ऐसे में और समय न गवाएं और आइए फटाफट जानिये लिस्ट.
केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी जलियावाला बाग हत्याकांड पर केंद्रित है, जिसमें अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं. यह एक मस्ट वॉच फिल्म है.
खौफ (Khauf)
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चुम दरांग, रजत कपूर, सुची मल्होत्रा और रिया शुक्ला की हॉरर-थ्रिलर ‘खौफ’ के हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने पहले से दर्शकों के मन में दहशत फैला रखी है. अब शुक्रवार को यह फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडयो पर स्ट्रीम होगी. इसकी कहानी एक होस्टल रूम की है, जहां सुपरनैचरल शक्तियों का वास है. उस रूम में एक लड़की शिफ्ट होती है और फिर शुरू होता है मौत का खतरनाक तांडव.
लॉगआउट (Logout)
इरफान खान के बेटे की ओटीटी फिल्म ‘लॉगआउट’ भी शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है. यह एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो एक सोशल इन्फ्लुएंसर है और एक के बाद एक माइलस्टोन हासिल कर रहा है. हालांकि, तब वह बिखर जाता है, जब एक रोज उसका मोबाइल फोन गुम हो जाता है. इस डिजिटल ड्रामा को आप जी5 (Zee5) पर देख सकते हैं.
ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर (Oklahoma City Bombing: American Terror)
ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसकी कहानी 19 अप्रैल 1995 में ओक्लाहोमा सिटी, यूनाइटेड स्टेट के अल्फ्रेड पी मुर्रा फेडरल बिल्डिंग में हुए घरेलू आतंकवादी ट्रक बम ब्लास्ट पर आधारित है. इस दर्दनाक हादसे को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.
डेविड (Daveed)
डेविड एक मिडिल-एज बाउंसर की कहानी है, जिसकी तुर्किश बॉक्सर के साथ एक जरुरी फाइट होती है. इस फिल्म की कहानी उसीकी पर्सनल जर्नी और दृढ़ निश्चय पर आधारित है. इस मलयालम फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़े: Jaat को सलमान खान ने किया सपोर्ट, तो सनी देओल बोले- एक तरह की फॉर्मेलिटी…