23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gadar 2: तारा सिंह बन कपिल शर्मा शो में पहुंचे सनी देओल, कहा- ट्रक लेकर आया हूं अर्चना पूरन सिंह को लेकर….

द कपिल शर्मा शो के आगामी एपिसोड में सनी देओल और अमीषा पटेल बतौर गेस्ट नजर आएंगे. वो गदर 2 से जुड़ा दिलचस्प किस्से भी सुनाएंगे. साथ ही सनी पाजी ये भी खुलासा करेंगे कि वह हर जगह तारा सिंह बनकर क्यों जा रहे हैं.

द कपिल शर्मा शो के आखिरी कुछ एपिसोड्स दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेन कर रहे हैं. इस शो में हर हफ्ते नये मेहमान आते हैं. जिसके साथ सभी स्टारकास्ट मस्ती करते है. यह कॉमेडी शो वर्तमान में अपने चौथे सीजन में है और जल्द ही ऑफ-एयर हो जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि इसके स्टारकास्ट यूएस में वर्ल्ड टूर पर गये हुए हैं. अब सीरियल में अमीषा पटेल और सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 के प्रमोशन करने के लिए पहुंचे हैं.

द कपिल शर्मा शो में अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी मचाएगी धमाल

अमीषा पटेल और सनी देओल की दमदार जोड़ी अपने आगामी रोमांटिक ड्रामा, गदर 2 को प्रमोट करने के लिए द कपिल शर्मा शो में आये हैं. शो का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें सनी तारा सिंह बनकर धमाकेदार एंट्री करते देखे जा सकते हैं. होस्ट कपिल शर्मा ने सनी पाजी को चिढ़ाते हुए कहते हैं कि पाजी जहां भी जा रहे हैं तारा सिंह के गेटअप में जा रहे हैं, तो अर्चना जी पूछ रही थी कि पाजी, आप अपनी गाड़ी में आये हो आज या ट्रक चला के आये हो. इस पर, सनी देओल एक मजेदार जवाब देते हैं और कहते हैं कि वह अपना ट्रक लेकर आए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अर्चना पूरन सिंह को लेने के लिए यह आदर्श होगा.

अमीषा पटेल ने कपिल शर्मा को चिढ़ाया

आगे प्रोमो में हम देखते हैं कि कपिल शर्मा ने सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ बातचीत में साझा किया कि जब टीम अमृतसर में शूटिंग कर रही थी तो वह गदर के सेट पर थे. कपिल कहते हैं, ”अमीषा जब आप अमृतसर में शूट कर रही थीं, आप और अमरीश पुरी साहब खड़े थे. मैंने अमरीश पुरी के कंधे पर हल्का सा टैप किया. उनके पीछे देखा और कहा, ‘अरे कौन है.’ मैंने हाथ जोड़ लिया.” अमीषा उनसे पूछती है कि अगर उन्होंने उनके साथ भी ऐसा ही किया होता, तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होती.” कपिल जवाब देते हैं, ”इतनी हिम्मत करने की हिम्मत नहीं थी.”

Also Read: OMG 2 Teaser: भगवान अपने बनाये हुए बंदों में कभी भेद नहीं करता… अक्षय कुमार की फिल्म का टीजर रिलीज

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel