Ganesh Chaturthi 2024: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर लालबागचा राजा पंडाल पहुंचे. उनका वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में एक्टर भीड़ से निकलते दिख रहे हैं. एक्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ गई. पुलिस भी उनके साथ सेल्फी लेते दिखे. वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हाय हैंडसम. एक यूजर ने लिखा, मूवी आने वाली है लगता है. एक यूजर ने लिखा, कार्तिक का ये लुक काफी अच्छा लग रहा है. एक यूजर ने लिखा, गणपति बप्पा मोरया. वहीं, हाल ही में एक्टर अनन्या पांडे के ओटीटी शो कॉल मी बे के स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखी थे. इस दौरान उनका और सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते दिखे थे. फिल्मों की बात करें तो एक्टर पिछली बार ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. वहीं, सारा अली खान पिछली बार फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में नजर आई थी, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी.
लेटेस्ट वीडियो
Ganesh Chaturthi 2024: लालबाग के राजा के चरणों में कार्तिक आर्यन ने टेका माथा, फैंस बोले- गणपति बप्पा मोरया

कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लालबागचा राजा पंडाल से बाहर निकलते दिखे. गणेश चतुर्थी के अवसर पर कार्तिक ने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया.
By Divya Keshri
By Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए