22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौहर खान दूसरी बार बनने जा रही हैं मां, बोली – आपके दुआओं और प्यार की जरुरत है

गौहर खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. इस खबर को शेयर करते हुए उन्होंने सभी से प्यार और दुआओं की अपील की. जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. फैंस, दोस्त और सेलेब्स सभी ने इस खुशखबरी पर अपनी शुभकामनाएं दीं हैं.

टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार एक बार फिर पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. इस खुशखबरी को खुद गौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी, जिससे उनके फैंस बेहद उत्साहित हो गए. ये कपल पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं और अब घर में दूसरी बार किलकारी गूंजने वाली है.

गौहर खान का इंस्टाग्राम पोस्ट

गौहर खान और जैद दरबार ने अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए और खूबसूरत पल बिताते नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिर में गौहर ने अपना बेबी बंप भी बड़े प्यार से दिखाया, जिससे साफ हो गया कि ये कपल दोबारा पैरेंट्स बनने वाला है. इस खास मौके पर उन्होंने फैंस से दुआओं और प्यार की अपील की और लिखा, “बिस्मिल्लाह! आप सबकी मोहब्बत और दुआ चाहिए, प्यार फैलाओ और दुनिया को मुस्कुराहटों से भर दो. #GazaBaby2” — उनकी इस खुशखबरी पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का बाढ़ आ गई.

पोस्ट पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

गौहर की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने जमकर कमेंट्स किए. किसी ने लिखा, ‘कोंग्रटुलतिओन्स क्वीन’, तो किसी ने कहा, ‘डबल ब्लेस्सिंग्स तो योर ब्यूटीफुल फॅमिली’ ज्यादतर कमेंट्स में लोगों ने हार्ट और बेबी इमोजी के साथ शुभकामनाएं दीं हैं. गौहर और जैद की इस खुशखबरी ने सोशल मीडिया पर खूब पॉजिटिविटी फैलाई है. फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये क्यूट कपल अपने नए मेहमान का स्वागत कब करेगा.

यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल की जाट ओपनिंग डे पर हुई हिट या फ्लॉप, छापे इतने करोड़, सिकंदर का बजा बैंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel