Khatron Ke Khiladi 15: टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना को लेकर कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ जीतने के बाद ऐसी खबर तेज है कि एक्टर को रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए अप्रोच किया गया है. यही नहीं रूमर्स तो यह भी हैं कि गौरव खन्ना ने शो के लिए हामी भी भर दी है और वो कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसपर फाइनली एक्टर ने बात की है. साथ ही उन्होंने सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को ठुकराने के पीछे की वजह भी बताई है.
क्या ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में होंगे गौरव?
Pinkvilla को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में गौरव खन्ना ने ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का हिस्सा बनने पर खुलासा किया है. उनसे जब सवाल किया गया कि क्या उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए अप्रोच किया गया है? तो इसपर एक्टर ने अपने जवाब में कहा, ‘ये सच है.’ इसके बाद जब आगे एक्टर से पूछा गया कि क्या उन्होंने ने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है? तो इसका जवाब देते हुए गौरव खन्ना ने कहा, ‘चियर्स. हो सकता है कि ये सच भी ना हो.’ अब एक्टर के इस जवाब से एक बात तो साफ है कि उन्हें शो के लिए अप्रोच जरूर किया गया है. हालांकि, उन्होंने शो में शामिल होने वाली बात को कंफर्म नहीं किया है.
बिग बॉस को क्यों ठुकरया?
गौरव खन्ना से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ‘बिग बॉस’ का ऑफर इसलिए ठुकराया क्योंकि वह ड्रामे से डरते हैं? तो इसपर एक्टर ने कहा, ‘नहीं, पैसे कम थे.’ हालांकि, उन्होंने बाद में इसे मजाक बता दिया. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी ‘बिग बॉस’ के लिए अप्रोच किया गया है? तो इसके जवाब में गौरव ने कहा, ‘बिल्कुल, मैं टीवी पर कब से काम कर रहा हूं. इंडस्ट्री से सभी को कभी ना कभी अप्रोच किया गया है, लेकिन मैंने अभी तक ये शो नहीं किया.’ साथ ही गौरव खन्ना ने यह भी बताया कि वह अभी नहीं जानते कि वो ये शो फ्यूचर में करेंगे या नहीं.
यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 में वकील बनकर पर्दे पर छाईं अनन्या पांडे, बोलीं- मेरे किरदार के लिए…