Gauri Khan christmas gift: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) ने अपना लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. गौरी को क्रिसमस से पहले फिल्म निर्माता फराह खान ने स्पेशल गिफ्ट भेजा है. ये पोस्ट गौरी ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया हैं. स्टोरी पर गौरी ने फराह से एक नोट साझा किया जो उन्हें उपहार के साथ मिला है. इसमें फराह ने लिखा है, ‘मेरी क्रिसमस! हम आपको अपना पसंदीदा स्नैक भेज रहे हैं, चिली से ये स्वादिष्ट चेरी जो हमें अपने सीक्रेट सांता से मिला है. क्रिसमस की खुशी को एक साथ मनाएं और हम आशा करते हैं कि आप इन चिली चेरी को उतना ही प्यार करेंगे जितना हम करते है. लव, फराह, जार, अन्या, दिवा.’
गौरतलब है कि फराह खान और शाहरुख खान काफी गहरे दोस्त हैं. गौरी और फराह भी साथ में काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते है. फराह दोनों के पोस्ट पर अक्सर कमेंट भी करती रहती है. बता दें कि गौरी ने अपने बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद से वो सोशल मीडिया से दूर थी. वो कोई पोस्ट भी नहीं कर रही थी. लेकिन बेटे के जेल के बाहर आने के बाद उन्होंने अपने काम पर दोबारा से ध्यान देना शुरू कर दिया है.
गौरी खान ने कुछ दिन पहले ही अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वो काम करती दिखी थी. वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो एक्टर अपनी फिल्म पठान और निर्देशक एटली की फिल्म की तैयारी में लगे हुए है. किंग खान इन दिनों जिम में खूब पसीना बहा रहे है. डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म में एक्टर के साथ साउथ एक्ट्रेस न्यनतारा मुख्य भूमिका निभायेंगी.