Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम हितेश भारद्वाज को फैंस नये शो में देखने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. हितेश ने गुम है किसी के प्यार में रजत ठक्कर की भूमिका में दिखे थे. उनकी जोड़ी भाविका शर्मा संग दर्शकों को खूब पसंद आई थी. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि एक्टर को खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए अप्रोच किया गया था. कहा जा रहा थी मेकर्स उनसे बातचीत कर रहे हैं, लेकिन कंफर्म नहीं हुआ कि वह इसका हिस्सा होंगे या नहीं. अब सुनने में आ रहा कि उन्हें एक नये शो के लिए अप्रोच किया गया है.
हितेश भारद्वाज सोनी चैनल के नये शो में आएंगे नजर ?
दरअसल, इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, हितेश भारद्वाज को सोनी टीवी पर आने वाले शो के लिए संपर्क किया गया है. ये शो एसवीएफ प्रोडक्शन चैनल के लिए बनाएगा. रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने बताया कि ”मेकर्स इस शो के हितेश को लेने के लिए काफी उत्सुक है. उन्होंने एक्टर को इसके लिए अप्रोच भी किया है. देखते है क्या होता है.” एसवीएफ प्रोडक्शन बंगाली टेलीविजन स्पेस में काफी पॉपुलर है. इसने बोझेना शे बोझेना, बेहुला, सिंदूरखेला और मां जैसे शोज बनाए हैं.
जानें इन दिनों गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया जा रहा
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तेजू बेसब्री से जूही का लौटने का वेट करती है. जैसे ही जूही आती है, अदिति, प्रजक्ता और तेजू उससे पूछते हैं कि नील के घर पर क्या हुआ. जूही प्रधान परिवार की तारीफ करती है. तेजू ये जानने के लिए उत्सुक होती है कि क्या नील ने उसे बताया कि वह उससे प्यार करता है. जूही बताती है कि नील ने उससे उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा. तेजू इस बात से नाराज हो जाती है कि वह उसे कैसे भूल गया. फिर तेजू को याद आता है कि उसने ही तो नील के शादी के प्रप्रोजल को मना किया था.
यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में हो रही नयी एंट्री, महिला मंडली की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी में आई नयी मुसीबत
यह भी पढ़ें– Anupama: अनुज का खून करने के बाद उसकी बेटी पर हमला करेगा राघव ? अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही राही